National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : आम चुनाव करीब आते ही टूटते-बिखरते इंडिया ब्लॉक में फिर एकजुटता दिखाने लगी है। कांग्रेस ने खुद आगे होकर सीट शेयरिंग के फॉर्मूले को फाइनल करना शुरू कर दिया है। सबसे पहले यूपी में कांग्रेस-समाजवादी पार्टी के बीच सीट शेयरिंग पर बात बनी। उसके बाद अब महाराष्ट्र में भी सीटों का फॉर्मूला तय होता दिख रहा है। दिल्ली में भी आप और कांग्रेस बातचीत की टेबल पर एकसाथ बैठ गये हैं। पंजाब को लेकर संशय बना हुआ है।
यूपी के बाद अब महाराष्ट्र में भी महाविकास अघाड़ी में शामिल दल भी फॉर्मूले पर आगे बढ़ गये हैं। जल्द ही सीट शेयरिंग के साझा प्लान का एलान किया जा सकता है। कांग्रेस नेता और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी खुद अन्य पार्टियों के नेताओं से बात कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे के बीच फोन पर सीट बंटवारे को लेकर चर्चा हुई है। इस बातचीत के जल्द सकारात्मक नतीजे सामने आ सकते हैं। एक दिन पहले राहुल गांधी ने शरद पवार से भी फोन पर बातचीत की थी और सीट बंटवारे पर जल्द सहमति बनाने का आग्रह किया था।
राहुल गांधी के फ्रंट फुट पर आकर मोर्चा सम्भालने के बाद एमवीए के नेता भी सक्रिय हुए हैं। अब अंतिम चरण में बातचीत होना बाकी है। सूत्र बताते हैं कि एमवीए के नेताओं ने 27 और 28 फरवरी को एक बैठक आयोजित करने का फैसला किया है। इस बैठक में उन सीटों पर सहमति बनाने की कोशिश होगी, जिन पर इंडिया ब्लॉक में शामिल एक से ज्यादा पार्टियों की दावेदारी देखने को मिल रही है। इन अनसुलझी लोकसभा सीटों पर अंतिम निर्णय लिया जायेगा।
दरअसल, महाराष्ट्र कांग्रेस से कई प्रमुख नेताओं के पार्टी छोड़ने के बाद विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के बीच सीट बंटवारे पर बातचीत रुक गयी थी। आगे की चर्चा के लिए 22 फरवरी को मुंबई में होने वाली बैठक भी स्थगित कर दी गयी थी। कहा जा रहा था कि 22 फरवरी को कुछ सीनियर नेता बाहर होने के चलते बैठक में नहीं पहुंच पा रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से 08 पर बातचीत अटकी पड़ी है। कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) दोनों इन सीटों पर दावेदारी कर रहे हैं। इन सीटों में रामटेक, हिंगोली, जालना, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई दक्षिण-मध्य, शिरडी, भिवंडी और वर्धा का नाम शामिल है।