देश में घरेलू एलपीजी सिलिंडर के बढ़ते दाम के कारण गरीबों और मध्यम वर्ग के सामने मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। पिछले दो साल में घरेलू रसोई गैस की कीमत करीब दोगुनी हो गई है। इस मुद्दे पर सत्ताधारी बीजेपी और मोदी सरकार खामोश है। सरकार वैश्विक परिस्थियों का हवाला देकर इस मुद्दे पर पल्ला झाड़ रही है। कांग्रेस लगातार इस मुद्दे पर बीजेपी सरकार को घेर रही है।
एलपीजी सिलिंडर पर अभी जीरो छूट
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने आकंड़ों के जरिये बीजेपी सरकार को गरीब विरोधी बताते हुए उसकी नीतियों पर सवाल खड़े किए हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “साल 2014 में कांग्रेस शासन के दौरान एलपीजी की कीमत 410 रुपये थी। उस समय सरकार घरेलू रसोई गैस सिलिंडर पर 827 रुपये की छूट देती थी। आज एलपीजी सिलिंडर की कीमत 999 रुपये है और इस पर सरकार जीरो छूट दे रही है।” राहुल गांधी ने आगे लिखा, “गरीब और मध्यम वर्ग के भारतीय परिवारों के कल्याण के लिए केवल कांग्रेस ही शासन करती है। यह हमारी आर्थिक नीति का मूल है।”