Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

राहुल गांधी ने हनुमान मंदिर में की पूजा, रायबरेली में लगे ‘राहुल गो बैक’ के नारे

राहुल गांधी ने हनुमान मंदिर में की पूजा, रायबरेली में लगे ‘राहुल गो बैक’ के नारे

Share this:

Rahul Gandhi worshiped in Hanuman temple, slogans of ‘Rahul go back’ raised in Rae Bareli, Raebareli news, UP news, election 2024 : रायबरेली से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी सोमवार दोपहर को जनपद पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले चूरूआ के पीपलेश्वर हनुमान मंदिर में पूजा पाठ की। इसके बाद बूथों का जायजा लिया और लोगों संग फोटो खिंचवायी। राहुल गांधी का काफिला बछरांवा के महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में बने मतदेय स्थल पर पहुंचा, जहां उन्होंने बूथों पर मौजूद कांग्रेस एजेंटों से भी बात की और चुनाव का हालचाल जाना। राहुल गांधी को देख कर कई महिलाओं ने उनके साथ सेल्फी भी ली। इस दौरान वह एक बच्चे को दुलारते हुए नजर आये। वहां से राहुल हरचंदपुर विधानसभा के मतदेय स्थलों पर पहुंच कर मतदान स्थल का जायजा लिया। बछरावां आगमन पर स्थानीय भाजपा नेताओं ने ‘राहुल गो बैक’ के नारे लगाये।

उल्लेखनीय है कि जनपद में दोपहर एक बजे तक 39.68 प्रतिशत मतदान हो चुका है। जिले में 1463 मतदान केन्द्र व 2263 मतदेय स्थल बनाये गये थे। सुबह मतदान की प्रक्रिया धीमी रही, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ने लगा, लोगों की संख्या मतदेय स्थलों की ओर आने लगी। महराजगंज के बूथ संख्या 260 व 168 पर ईवीएम खराब होने की शिकायत मिली, जिससे कुछ देर के लिए मतदान रुका रहा। लेकिन, इसे जल्द ही हल कर दिया गया है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पूरे जिले में शांतिपूर्ण मतदान जारी है।

Share this: