Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Raid : रिटायर्ड स्टोर कीपर के घर रेड में मिली इतनी संपत्ति कि चकरा जाएगा माथा, 10 करोड रुपए की…

Raid : रिटायर्ड स्टोर कीपर के घर रेड में मिली इतनी संपत्ति कि चकरा जाएगा माथा, 10 करोड रुपए की…

Share this:

Madhya Pradesh Update News, Bhopal, Retired Storekeeper House Raided, Crores Of Property Searched : लोकायुक्त पुलिस द्वारा मध्य प्रदेश के भोपाल में राजगढ़ अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के रिटायर्ड स्टोर कीपर के घर पर की गई रेड में करोड़ों रुपये की संपत्ति का खुलासा हुआ है। लोकायुक्त के एसपी मनु व्यास ने कहा कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में राजगढ़ में स्वास्थ्य विभाग में स्टोर कीपर के पद से सेवानिवृत्त अशफाक अली के आवास पर छापेमारी की गई। यह छापेमारी भोपाल और लटेरी में की गई। हमें उनकी करीब 10 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति की जानकारी मिली है। आगे की जांच जारी है।

66 से अधिक अचल संपत्ति

रिटायर्ड स्टोर कीपर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मामले में भोपाल और विदिशा जिले के लटेरी स्थित घर और अलग-अलग सम्पत्तियों पर छापेमार कार्रवाई की गई। इस दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। यह खुलासा हुआ है कि परिवार के सदस्यों के नाम पर 16 से ज्यादा अचल संपत्तियां दर्ज हैं। करीब 50 से ज्यादा अचल संपत्तियों को लेकर भोपाल-विदिशा और लटेरी में जांच की जा रही है। जांच में अब तक आरोपी और उसके परिजनों के नाम पर कई चल-अचल संपत्तियों की क्रय संबंधी अभिलेख प्राप्त किए गए हैं। इनकी कीमत करीब सवा करोड़ रुपये बताई गई है। अन्य 50 से भी ज्यादा अचल संपत्तियों के संबंध में लटेरी विदिशा और भोपाल में जानकारी एकत्र की जा रही।

रिटायर करते समय ₹45000 थी सैलरी

लोकायुक्त एसपी के अनुसरा, जब अशफाक अली स्टोर कीपर के पद से रिटायर हुआ थे तब उनकी सैलरी करीब 45 हजार रुपये ही थी, लेकिन छापे के दौरान जो सम्पत्तियां, कैश और गहने मिले हैं वह आय के मुकाबले कई सौ गुना ज्यादा हैं। लटेरी में आरोपी का 14000 स्क्वायर फीट का एक निर्माणाधीन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी मिला है।

Share this: