Indian railway news : भारतीय रेलवे अपने पैसेंजर्स के लिए समय-समय पर सुविधा बढ़ाने का काम करता रहता है। इस कड़ी में उसने अपने यात्रियों के लिए एक और सुविधा मुहैया करा दी है। अब रेल यात्रा के दौरान यात्री व्हाट्सएप मैसेज भेज कर अपने मनपसंद का थाना चंद मिनटों में ही मंगवा सकते हैं। इसके लिए भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) ने मोबाइल नंबर (7042062070) जारी किया है। यात्री जैसे ही इस नंबर पर व्हाट्सएप के जरिए हाय का संदेश भेजेंगे, आनलाइन आर्डर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस नंबर पर पीएनआर की स्थिति जानने के साथ-साथ रेल यात्रियों की शिकायत और सुझाव को भी दर्ज कराया जा सकेगा।
देश के 400 स्टेशनों पर मिलेगी यह सुविधा
बताते चलें कि आइआरसीटीसी की ई-कैटरिंग सेवा 2017 से ही शुरू हो गई थी, लेकिन प्रक्रिया जटिल होने के कारण यात्री आनलाइन बुकिंग से कतराते थे। इसके बाद यात्रियों की सुविधा के लिए टेलीफोन नंबर 1323 और फूड आन ट्रैक एप लांच हुआ तो आनलाइन बुकिंग की ओर यात्रियों का रुझान बढ़ गया। इसके जरिए हर दिन करीब 50 हजार आर्डर मिलने लगे। यात्रियों के आर्डर से उत्साहित प्रबंधन ने अब एक कदम और आगे बढ़ते हुए वाट्सएप नंबर जारी किया है। ई-कैटरिंग की सुविधा देशभर के लगभग 400 स्टेशनों पर मिलेगी। चिह्नित स्टेशनों के आसपास के मशहूर रेस्टोरेंट और ब्रांडेड कंपनियों को इससे जोड़ा गया है।
जानें यात्रियों को कैसे करनी होगी बुकिंग
-सबसे पहले यात्री को वाट्सएप नंबर 7042062070 पर हाय का मैसेज भेजना होगा।
– इसके बाद आर्डर फूड, चेक पीएनआर, ट्रैक आर्डर और कंप्लेंट का विकल्प आएगा।
– फूड आर्डर का विकल्प खोलते ही खानपान का मेन्यू यात्रियों के सामने आ जाएगा।
– आर्डर के बाद वेंडर संबंधित स्टेशन और ट्रेन की सीट पर यात्रियों कोभोजन पहुंचा देगा।