National News Update, Delhi, Indian Railway, Trains Cancellation : ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी खबर वे अलर्ट रहें। कल यानी एक मई से 2 दिनों तक रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल करने की सूचना दी है। इसके अलावा कई ट्रेनों को दंतेवाड़ा में शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया जाएगा। 30 अप्रैल और 2 मई को हटिया-सर.एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल एक्सप्रेस बेंगलुरु (12835) अपने निर्धारित समय शाम 06.25 मिनट से चार घंटे देरी से चलेगी।
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
1 मई को विशाखापट्टनम-रायपुर पैसेंजर स्पेशल (08527) ट्रेन रद्द रहेगी।
-विशाखापट्टनम-कोरापुट पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (08546) और कोरापुट-विशाखापट्टनम (08545) ट्रेन 1 मई को रद्द रहेगी।
– विशाखापट्टनम-कोराटपुट इंटरसिटी एक्सप्रेस (18512) ट्रेन कैंसिल रहेगी। ट्रेन (18511) 2 मई को वापसी में भी रद्द होगी।
ये गाड़ियां शॉर्ट टर्मिनेट होंगी
विशाखापट्टनम-किरांदुल नाइट एक्सप्रेस (18514) दंतेवाड़ा में शॉर्ट टर्मिनेट हो जाएगी। वापसी में किरांदुल की जगह दंतेवाड़ा से चलेगी। 1 मई को विशाखापट्टनम-किरांदुल (08551) दंतेवाड़ा में शॉर्ट टर्मिनेट रहेगी।