National News Update, New Delhi, Railway Gift For Passengers, Economy Meal In Only 20 Rupees : अपने यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने इतनी बड़ी सौगात दी है और पता नहीं आपको मालूम है या नहीं। अब हम बताते हैं आपको खुशी भरी खबर। आम यात्रियों को जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों को मुश्किलें झेलनी पड़ती हैं। इसे दूर करने के लिए अब रेलवे ने खास पहल की है। यात्रियों की सुविधा के लिए अब स्टेशन पर जनरल कोच के सामने ‘इकोनॉमी मील’ (Economy Meals) के स्टॉल होंगे। इन स्टॉल पर किफायती दर पर खाने-पीने का सामान मिलेगा। रेलवे बोर्ड की ओर से 27 जून, 2023 को जारी खत में जीएस कोचों के पास प्लेटफॉर्म पर इकोनॉमी मील परोसे जाने को लेकर खास निर्देश दिए गए हैं। इन काउंटरों की जगह जोनल रेलवे द्वारा तय किया जाएगा।
20 रुपये में खाने का पैकेट
रेलवे की ओर से खानपान का बहुत ही साधारण मूल्य तय किया गया हैं। इसमें मात्र 20 रुपये की पूड़ी, सब्जी और आचार का पैकेट यात्रियों को मिल सकेगा। पैकेट में सात पूड़ी के साथ 150 ग्राम सब्जी और अचार को तय किया गया है। मील में कई कैटेगरी तैयार की गई हैं। दूसरी तरह की मील में राजमा-चावल, खीचड़ी, कुल्छे-छोले, छोले-भटूरे, पावभाजी या मसाला डोसा को रखा गया है। इसकी कीमत 50 रुपये तय की गई है। इसके साथ मात्र तीन रुपये में 200 मिलीलीटर सीलबंद पानी का ग्लास मिलेगा।