Railway News : आदमी के रास्ता भटकने की बात तो स्वाभाविक है। ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है, लेकिन ट्रेन चलते-चलते रास्ते से भटक जाए तो यह आश्चर्य की बात है। हां, अगर किसी अनाड़ी ड्राइवर के हाथ में ट्रेन चालन की जिम्मेदारी दे दी जाए तो कहां कब किस तरह ट्रैक को कैसे चेंज करना है, इसमें वह गड़बड़ी कर सकता है। स्टेशन मास्टर अथवा असिस्टेंट स्टेशन मास्टर की चूक से भी यह संभव है। बिहार में ट्रेन के भुला जाने की घटना ने सबको हैरत में डाल दिया है। मामला गुवाहाटी से जम्मूतवी जा रही 15653 अप अमरनाथ एक्सप्रेस का है। ट्रेन 4 अगस्त को तड़के अपना रास्ता भूल गई। बरौनी से खुलने के बाद ट्रेन को जाना था समस्तीपुर, पहुंच गई विद्यापतिनगर।
जानकारी मिलने के बाद रेलवे अधिकारियों में मचा हड़कंप
जानकारी मिलने के बाद सोनपुर रेल मंडल के अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया।
विद्यापतिनगर पहुंच चुकी ट्रेन को वापस बछवाड़ा लाया गया। फिर उसे समस्तीपुर रवाना किया गया। इस दौरान करीब एक घंटा लग गया। उधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए सोनपुर के DRM नील मणि ने बछवाड़ा स्टेशन के सहायक स्टेशन मास्टर कुंदन कुमार और सूरज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए मामले की जांच का आदेश दिया है। DRM ने कहा कि यह बड़ी लापरवाही है।
गलत लाइन पकड़ने के कारण हुआ ऐसा
जानकारी अनुसार अमरनाथ एक्सप्रेस सुबह 4.45 बजे बरौनी से खुली। ट्रेन का सीधा ठहराव समस्तीपुर था। ट्रेन बछवाड़ा में 5.15 बजे थ्रू आउट गुजर रही थी। बछवाड़ा स्टेशन पर गलत लाइन के कारण बरौनी-समस्तीपुर रूट के बदले ट्रेन बछवाड़ा-हाजीपुर रेल खंड पर जाने लगी।