Railway’s gift to the devotees going to Maa Vindhyavasini Dham during Navratri, 4 trains will stop here, Indian Railway, new train : मां विंध्यवासिनी धाम में नवरात्रि में भक्तों की भीड़ को देखते हुए चार ट्रेनों का ठहराव विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर होगा. भक्तों की संभावित भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यह फैसला लिया है. मां विंध्यवासिनी धाम में नवरात्रि के वक्त में लाखों की संख्या में दर्शनार्थी मां के दरबार में आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचते हैं. देश के कोने-कोने से श्रद्धालु बस और ट्रेन के माध्यम से मां के दर्शनों के लिए आते हैं. श्रद्धालुओं को मां विंध्यवासिनी धाम पहुंचने में समस्या ना हो, इसके लिए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. रेलवे ने 2 मिनट के लिए चार अतिरिक्त ट्रेनों का ठहराव विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर किया है. दो मिनट के लिए ट्रेन रुकेगी. वहीं, दो ट्रेनों में दो अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे, ताकि दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो.
इन रेलगाड़ियों का होगा ठहराव
विंध्याचल स्टेशन पर चार ट्रेन लोकमान्य टर्मिनल-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (12141/12142), गुवाहाटी- लोकमान्य तिलक ट. (15646) और (15648) व भागलपुर लोकमान्य तिलक ट. (12335) का दो मिनट के लिए ठहराव होगा. ये ट्रेनें 9 अप्रैल से 20 अप्रैल तक रुकेगी. चूंकि, बिहार से मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए भारी संख्या में भक्त उमड़ते हैं. इसको ध्यान में रखते हुए ट्रेनों का ठहराव किया गया है. इससे मां विंध्यवासिनी के दर्शन को आने वाले भक्तों को सहूलियत मिल सकेगी.
त्रिवेणी व चोपन- प्रयाग एक्स. में लगेंगे अतिरिक्त कोच
विंध्याचल रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस (15073-15074) व (15075 व 15076) में दो जनरल कोच अतिरिक्त लगाएं जाएंगे. चोपन-प्रयागराज एक्सप्रेस में भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दो अतिरिक्त कोच बढ़ाए जाएंगे. सूबेदारगंज से- पं. दीनदयाल उपाध्याय मेमू (13309-1310) मेला अवधि के दौरान शनिवार और रविवार को भी संचालित किए जाएंगे. कोच बढ़ने के साथ अतिरिक्त दिनों में मेमो के संचालन से सोनभद्र के साथ चंदौली जनपद के भक्तों को परेशानी नहीं होगी.