Jodhpur news, Rajasthan news , Rajasthan assembly election, Mallikarjun kharge, Ashok Gahlot : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रदेश की सरकार ने पांच साल में बहुत काम किये हैं। हर तरह से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान को चहुंमुखी विकास की तरफ से ले जाने का काम किया है। वह आपके जोधपुर के हैं और जोधपुर के विकास में इनका बहुत योगदान है। खड़गे सोमवार को जोधपुर में चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने प्रत्याशियों के नामांकन के बाद उम्मेद राजकीय स्टेडियम में चुनावी सभा में कहा कि आज राजस्थान विकास की राह पर है। यहां के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हर सम्भव प्रदेश के विकास का ध्यान रखा है। वह आपके जोधपुर जिले के हंै और जोधपुर का विकास भी इनकी पहली प्राथमिकता रहा है। मुख्यमंत्री गहलोत के कारण आज जोधपुर में हर सुविधा मौजूद है। राजस्थान विकास मॉडल बन कर देश में प्रसिद्ध हो चुका है। उन्होंने कहा कि गहलोत का स्वभाव पानी जैसा है। पानी में जैसा रंग मिलाओ वैसा हो जाता है।
सिर्फ बातों से काम नहीं चलता
उन्होंने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि तुम कुछ नया नहीं लाये। आप कुछ नया लाये हो, तो प्रवर्तन निदेशालय, इनकम टैक्स और सीबीआई। ये तुम्हारे जवान हैं। वे प्रचार करनेवाले हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी पहले इन एजेंसियों को प्रचार के लिए भेजते हैं, फिर खुद भाषण करते हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ बातों से काम नहीं चलता है। चुनावी सभा में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आमसभा को सम्बोधित करते हुए सरकार की उपलब्ध्यिां गिनायीं। सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यों को बताते हुए कहा कि आज राजस्थान में विकास की गंगा बह रही है। गांवों कस्बों से लेकर हर तरफ सरकार की सराहना हो रही है। मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने भाषण में केंद्र सरकार पर जुबानी हमला बोला और कहा कि आज लोकतंत्र खतरे में है। केन्द्रीय जांच एजेसिंयां ईडी, सीबीआई और इंकमटैक्स आज केन्द्र सरकार के इशारे पर काम कर रही है, जो कि लोकतंत्र में साफतौर पर खतरे को बता रहा है। इस चुनावी सभा को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा ने भी सम्बोधित किया।