Rajasthan Governor Kalraj Mishra had darshan of Ramlala.Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने सपरिवार रविवार को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन किये। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और मंदिर के पुजारी ने अंग वस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया। इससे पूर्व उन्हें सर्किट हाउस में गार्ड आफ आनर दिया गया। महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचने पर जिले के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
दर्शन के बाद कलराज मिश्रा ने पत्रकारों से कहा कि वह भव्य मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार अयोध्या पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि यह स्वाभाविक है, जिस मंदिर के निर्माण के लिए कोटि-कोटि लोग लगे रहे, आन्दोलनरत रहे, हम सब लोग भी आन्दोलन में सहभागी थे। जब मंदिर बन गया, तो मन को इतनी प्रसन्नता हुई है कि इसको प्रकट नहीं किया जा सकता।
राज्यपाल मिश्र ने कहा, ‘अयोध्या पहुंच कर मैं अपने को धन्य महसूस कर रहा हूं। यह कभी कल्पना नहीं की थी कि हम लोगों के काल में राम मंदिर बन कर तैयार हो जायेगा। भगवान श्रीराम की कृपा से भव्य मंदिर का निर्माण हुआ है। संत महात्माओं के सामूहिक प्रयास से भव्य मंदिर का निर्माण हुआ है, अयोध्या में बहुत परिवर्तन हो चुका है। मैं अयोध्या पहुंच कर देख रहा हूं क्या मैं उस अयोध्या में पहुंचा हूं, जहां मैं बार-बार आता था या किसी और नगरी में पहुंच गया हूं। अयोध्या में जबरदस्त विकास हुआ है।’
मिश्र ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भव्य बना है। इसने अयोध्या का स्वरूप ही बदल दिया है। यहां आने के बाद एक अद्भुत प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है। यहां के विकास को देख कर लगा कि विश्वभर के सर्वाधिक लोग रामलला का दर्शन करें।