कभी-कभार बच्चे खेल-खेल में झगड़ा के दौरान इतना बड़ा कदम उठा लेते हैं, जिसका भयंकर परिणाम हमें हिला कर रख दे। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के कोटा जिले से आया है। रिपोर्ट के अनुसार, 7 साल और 14 साल के दो बच्चे आपस में खेल रहे थे। खेलने के दौरान दोनों में झगड़ा हुआ और 7 साल के बच्चे ने 14 साल के अपने दोस्त के शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। अस्पताल लगभग 1 महीने तक इलाज के बाद लड़के की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी बच्चे के खिलाफ हत्या की धारा 302 में मुकदमा दर्ज किया है। मामला कोटा के उद्योग नगर क्षेत्र का बताया जा रहा है।
पिता चले गए थे सब्जी की दुकान
उद्योग नगर थाना अधिकारी मनोज सिकरवार ने बताया कि प्रेमनगर निवासी विशाल ने हॉस्पिटल में बुधवार को दम तोड़ दिया। उसके पिता छोटेलाल सब्जी की दुकान लगाते हैं। विशाल भी अपने पिता की मदद किया करता था। पढ़ाई उसने पहले ही छोड़ दी थी। 12 मई को दोनों मंडी से सब्जी खरीद कर लाए। छोटेलाल अपनी दुकान पर चला गया। विशाल घर पर ही रह गया। कुछ देर बाद ही पड़ोस में रहने वाले 7 साल के लड़के के साथ वह खेलने लगा। आरोप है कि इसी दौरान दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसकी भनक घरवालों को लगी, पर किसी ने गंभीरता से नहीं लिया। सोचा कि बच्चों में अक्सर झगड़ा हो जाता है, फिर सब शांत हो जाता है। ऐसा हुआ नहीं और 7 साल के बच्चे ने गुस्से में अपने 14 साल की दोस्त को आग के हवाले कर दिया था।