Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

RAJASTHAN : डीएफओ को थप्पड़ मारना पूर्व विधायक को पड़ा महंगा, गिरफ्तार किए गये

RAJASTHAN : डीएफओ को थप्पड़ मारना पूर्व विधायक को पड़ा महंगा, गिरफ्तार किए गये

Share this:

राजस्थान के कोटा में पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत को डीएफओ को थप्पड़ मारना बहुत महंगा पड़ गया है। इस मामले में पूर्व विधायक के खिलाफ कई धाराओं में डीएफओ रवि मीणा ने मामला दर्ज करवा दिया है। इस मामले में पूर्व विधायक के कुछ समर्थकों को भी गिरफ्तार किया गया है। घटना को लेकर नयापुरा थाने में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पूर्व विधायक की शुक्रवार की रात अब जेल में ही कटेगी। इधर, कोटा सिटी एसपी केसर सिंह शेखावत मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वयं थाने पहुंचे। सुरक्षा के मद्देनजर थाने के आसपास बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है।

बल प्रयोग कर विधायक समर्थकों को खदेड़ा

पूर्व विधायक को गिरफ्तार किए जाने की जैसे ही सूचना मिली थाने में उनके समर्थक और भाजपा कार्यकर्ता भारी संख्या में पहुंच गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर हंगामा किया और नारेबाजी कर प्रदर्शन कर राजस्थान सरकार और जिला प्रशासन पर आक्रोश जताया। बाद में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर विधायक के समर्थकों को थाना परिसर से बाहर खदेड़ा। इस क्रम में पुलिस ने कुछ भाजपा समर्थकों को हिरासत में भी लिया है।

भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

भाजपा के कार्यकर्ता और पूर्व विधायक के समर्थक भवानी सिंह राजावत को छोड़ने की मांग को लेकर थाने में हंगामा करने लगे। पूर्व विधायक के समर्थकों का उग्र रूप देखते हुए प्रदर्शन को देखते थाने के आसपास पुलिस, आरएसी, ब्लैक कमांडो के जवानों को तैनात कर दिया गया है। नयापुरा थाना परिसर छावनी में तब्दील हो गया है। एसपी, एएसपी, 3 डीएसपी, आधा दर्जन थानों के सीआई सहित पुलिस के कई अधिकारी मौके पर मौजूद थे। आपको बता दें कि दाढ़देवी रोड को ठीक दुरुस्त करने पर वन विभाग ने आपत्ति जताई थी। इसी मामले के निपटारे के लिए पूर्व विधायक डीएफओ से मिलने गये थे। लेकिन वहां बातचीत के दौरान दोनों में बहस हो गई और इसी तरह इतनी घटना हो गई थी।

Share this: