Basti news, UP news, election 2024, defence Minister Rajnath Singh : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस और सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ दिनों बाद कांग्रेस विलुप्त और सपा समाप्त पार्टी हो जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि भारत में अब जल्द ही राम राज्य स्थापित होगा। उन्होंने ये बातें शनिवार को बस्ती लोकसभा क्षेत्र के हरैर्या विधानसभा में कंपोजिट विद्यालय जूनियर हाई स्कूल परिसर में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहीं।
भारत के प्रधानमंत्री मोदी एक व्यक्ति नहीं, संस्था हैं
उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री मोदी एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक संस्था है। देश में 52 सालों तक कांग्रेस ने अपनी सरकार चलायी। उस दौरान उन्होंने गरीबी की बात तो की, लेकिन गरीबी का उन्मूलन नहीं किया।
मोदी ने सौ रुपये भेजा, तो जनता को मिले सौ रुपये
रक्षा मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने 10 साल के कार्यकाल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया है,जबकि कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी कहते थे, ‘मैं दिल्ली से सौ रुपये भेजता हूं, तो जनता तक सिर्फ 15 रुपये ही पहुंचता है। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अपने कार्यकाल में उन्होंने रुपये सौ भेजे, तो रुपये सौ ही जनता को मिले।
देश में रहनेवाला हर व्यक्ति मोदी का परिवार
उन्होंने कहा कि देश में रहनेवाला हर व्यक्ति ; चाहे वह किसी जाति धर्म का हो, वह मोदी का परिवार है। देश के प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए जनधन, आधार और मोबाइल रूपी त्रिमूर्ति की स्थापना की, जिससे लोगों को सुविधाओं और योजनाओं का लाभ मिल पा रहा है।
भारत एक आत्मनिर्भर राष्ट्र बन कर उभर रहा
उन्होंने कहा कि विश्व के जितने राष्ट्राध्यक्ष हैं, वे सभी मानते हैं कि आगे भारत का ही उज्ज्वल भविष्य है। भारत एक आत्मनिर्भर राष्ट्र बन कर उभर रहा है। उन्होंने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सिर्फ जनता के बीच भ्रम फैलाने का काम कर रही है। देश में रहनेवाले हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई ; सभी के साथ सरकार है।
विश्व का 46 प्रतिशत डिजिटल लेन-देन करता है भारत
उन्होंने कहा कि कांग्रेस कहती है कि सत्ता में आये, तो हम संविधान बदल देंगे, लेकिन कांग्रेस स्वयं आकलन नहीं करती है कि उनकी सरकार में कई बार राज्य सरकारों को बर्खास्त किया गया है। देश के प्रधानमंत्री गरीबों को शौचालय, गैस सिलिंडर, किसान सम्मान निधि सहित सब्सिडी देकर सभी का विकास करना चाहते हैं। विश्व में डिजिटल पेमेंट को लेकर पूरे विश्व का 46 प्रतिशत डिजिटल लेनदेन भारत करता है। उन्होंने बताया कि दो वर्ष पूर्व यूक्रेन व रूस के युद्ध के दौरान जिस प्रकार से देश के प्रधानमंत्री ने दोनों राष्ट्रध्यक्षों से बात कर देश के पढ़नेवाले 30 हजार बच्चों को सुरक्षित अपने देश वापस ले आये। इससे पता चलता है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री कितने मजबूत और ताकतवर हैं।
सपा की साइकिल में लग गया है जंग
रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत शहीदों और वीरों का देश है,जहां चंद्रशेखर आजाद सहित तमाम युवाओं ने देश की आजादी के लिए अपनी जान न्योछावर कर दिया। उत्तर प्रदेश में जिस प्रकार से समाजवादी पार्टी की साइकिल की चेन आम जनता ने निकाल दी है, उसे यह लगता है कि अब साइकिल की चेन कभी चढ़ नहीं पायेगी, क्योंकि उसमें जंग लग चुका है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कुछ दिनों के बाद विलुप्त पार्टी के रूप में जानी जायेगी,जो विलुप्त हो चुकी होगी।
पीओके में रहनेवाले लोग अब चाहते हैं भारत में रहना
उन्होंने कहा कि भारत विश्व पटल पर मजबूत होकर उभर रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में हालात ऐसे हैं कि पीओके में रहनेवाले लोग अब खुद भारत में मिल कर रहना चाहते हैं। भारत की तरफ आशा की नजर से देख रहे हैं। मजबूत भारत के लिए सभी लोगों को मतदान करना चाहिए, ताकि देश की सरकार आत्मनिर्भर बन सके।इस दौरान बस्ती से भाजपा के उम्मीदवार, हरीश द्विवेदी, पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह, सुशील सिंह, यशवंत सिंह, विधायक अजय सिंह, दयाराम चौधरी, रवि सोनकर सहित अन्य प्रमुख नेता उपस्थित रहे।