एम्स दिल्ली में इलाजरत राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर बनी हुई है। कहा जा रहा है डॉक्टर्स ने भी जवाब दे दिया है। राजू की सलामती के लिए बस दुआ ही काम करेगी। ऐसे में राजू श्रीवास्तव की जिंदगी से जुड़े उनके कई पर्सनल और प्रफेशनल जानकार अंधेरी वेस्ट में एक साथ प्रार्थना कर रहे हैं। इन दोस्तों में कॉमेडियन एहसान कुरैशी, अशोक मिश्रा और उनके बिजनेस मैनेजर राजेश शर्मा आदि शामिल हैं। राजेश शर्मा एम्स में राजू के एडमिट के दौरान 6 दिन तक दिल्ली में ही थे। आज भी ये दोस्त यह प्लान कर रहे हैं कि देर रात को दिल्ली के लिए फ्लाइट पकड़ी जाए।
बिगड़ती जा रही राजू की तबीयत
अगले कुछ घंटे राजू श्रीवास्तव के लिए क्रिटिकल बताए जा रहे हैं। उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं दिख रहा है। अभी के लिए उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा है। बताया जा रहा है कि उनके दिमाग में सूजन हो गया है। उन्हें बार-बार दौरा भी पड़ रहा है। डॉक्टर अभी भी प्रयास में जुटे हैं कि राजू होश में आ जाएं।
पिछले 10 अगस्त से आईसीयू में भर्ती हैं राजू
राजू श्रीवास्तव को एम्स के कार्डियोलॉजी न्यूरो साइंस बिल्डिंग के आईसीयू में भर्ती किया गया है। राजू के परिवार का कहना है कि वह एक फाइटर हैं और जरूर वापसी करेंगे। हालांकि, राजू श्रीवास्तव अभी भी वेंटिलेटर पर ही हैं। पिछले आठ दिनों में राजू श्रीवास्तव की तबीयत में न के बराबर ही सुधार देखने को मिला है।