भारतीय विमानन क्षेत्र में जल्दी ही एक नई एयरलाइन कंपनी की एंट्री होने वाली है। यह कंपनी कोई और नहीं बल्कि राकेश झुनझुनवाला के इन्वेस्टमेंट वाली है। कंपनी को आज मंगलवार को उसके पहले एयरक्राफ्ट की डिलीवरी मिल गई. इसके साथ ही कंपनी विमानन परिचालन शुरू करने लिए जरूरी एयर ऑपरेटर परमिट हासिल करने के करीब पहुंच गई।
बोइंग से 72 एयरक्राफ्ट खरीद रही कंपनी
अकासा एयर ने बोइंग के 737 मैक्स एयरक्राफ्ट की 72 यूनिट का ऑर्डर किया है। उसे इसी बैच के पहले यूनिट की डिलीवरी मिली है। कंपनी को एयरक्राफ्ट की सेरेमनिअल चाबियां 15 जून को अमेरिका के सीएटल में सौंपी गई थीं। आज पहले एयरक्राफ्ट का स्वागत करने के लिए कंपनी की लीडरशिप टीम इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मौजूद रही। कंपनी ने हाल ही में अपने पहले एयरक्राफ्ट की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की थी।