Ayodhya dham news: अयोध्या स्थित भगवान राम के नवनिर्मित मंदिर को फिर से बम से आतंकियों द्वारा उड़ने की धमकी दी गई है। बता दें कि बीते कुछ दिनों में आतंकियों ने भारत की 3 जगहों पर हमला किया है। अब राम मंदिर भी आतंकियों के निशाने पर आ गया है। पाकिस्तान से आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ऑडियो जारी कर राम मंदिर पर हमले की चेतावनी दी है। इस आतंकी हमले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। मंदिर प्रांगण की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं सुरक्षा की गतिविधियों की मॉनीटरिंग कर रहे हैं।
2005 में अयोध्या में हमला कर चुका है जैश-ए-मोहम्मद
बता दें कि अयोध्या राम मंदिर पर हमले की चेतावनी देने वाला आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद इससे पहले भी यहां हमले को अंजाम दे चुका है। साल 2005 में इस आतंकी संगठन ने वारूद से भरी जीप लेकर मंदिर पर हमला किया था। ये हमला 5 जुलाई 2005 को हुआ था। इस हमले के बाद देश की सुरक्षा पर सवाल खड़े हुए थे। अब इसी तरह की धमकी एक बार फिर सामने आई है। हालांकि बीते साल 2023 में भी आतंकी संगठनों ने यहां धमाका करने की चेतावनी दी थी। हालांकि बाद में ये धमकी फर्जी साबित हुई थी। अब जैश-ए-मोहम्मद ने ऑडियो जारी कर अयोध्या में आतंकी हमले की चेतावनी दी है।