Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

डेरा मैनेजर की हत्या के केस में राम रहीम बरी

डेरा मैनेजर की हत्या के केस में राम रहीम बरी

Share this:

Ram Rahim acquitted in murder case of Dera manager, Ranjeet Singh murder case, Panjab news, Ram Rahim : पंजाब एंड हरियाणा उच्च न्यायालय ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम सहित 5 लोगों को डेरा मैनेजर रणजीत सिंह हत्याकांड में मंगलवार को बरी कर दिया। बता दें कि राम रहीम समेत पांच आरोपियों को सीबीआई कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी। राम रहीम इस वक्त रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है। उसे तीन मामलों में सजा हुई थी। इनमें रणजीत हत्याकांड के अलावा पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या व साध्वियों के यौन शोषण का केस भी शामिल है। पत्रकार की हत्या में उसे उम्रकैद और यौन शोषण के 2 केसों में 10-10 साल की कैद हुई थी। इस केस में बरी होने के बावजूद राम रहीम को अभी जेल में ही रहना होगा। हाईकोर्ट के फैसले पर डेरा सच्चा सौदा ने कहा कि हमें न्यायपालिका पर हमेशा पूर्ण विश्वास रहा है और माननीय न्यायालय से हमें न्याय मिला है।

22 वर्ष पूर्व हत्या, 19 साल बाद सजा, 3 साल बाद बरी

गौरतलब है कि कुरुक्षेत्र के रहने वाले डेरे के मैनेजर रणजीत सिंह की 10 जुलाई 2002 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसकी पुलिस जांच हुई, परंतु डेरे को क्लीन चिट दे दी गई। पुलिस जांच से असंतुष्ट रणजीत सिंह के बेटे जगसीर सिंह ने जनवरी 2003 में हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सीबीआई जांच की मांग की थी। हालांकि, शुरुआत में इस मामले में राम रहीम का नाम नहीं था, लेकिन साल 2003 में जांच सीबीआई को सौंपी गई। फिर 2006 में राम रहीम के ड्राइवर खट्टा सिंह के बयान पर डेरा प्रमुख को शामिल किया गया। इस मामले में 2007 में कोर्ट ने आरोपियों पर आरोप तय किए थे।19 वर्ष के बाद अक्टूबर 2021 में डेरा मुखी समेत 5 आरोपियों को दोषी करार दिया गया। इसके बाद सीबीआई ने इन्हें उम्रकैद की सजा दे दी। सजा मिलने के तीन साल बाद राम रहीम हाईकोर्ट से बरी हो गया।

Share this: