National News Update, Mumbai, RBI, dividend to the central government : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की बोर्ड मीटिंग 19 मई को होने वाली है। एक न्यूज एजेंसी ने बताया है कि इस मीटिंग में केंद्र सरकार को दिए जाने वाले डिविडेंड पर फैसला लिया जा सकता है। यह बैठक मुम्बई में होने जा रही है। माना जा रहा है कि इस बार मोदी सरकार को छप्पर फाड़ कर पैसा मिल सकता है। एक न्यूज एजेंसी को मिली जानकारी के अनुसार, आरबीआई बोर्ड इस बैठक में रिजर्व बैंक की वित्तीय स्थिति पर चर्चा की जाएगी। इसी के साथ यही भी तय किया जा सकता है कि केंद्र सरकार को कितना पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है।
हर साल मई में वित्तीय स्थिति पर होती है चर्चा
परंपरा के अनुसार हर साल मई में आरबीआई का बोर्ड एक बैठक कर अपनी वित्तीय स्थिति पर चर्चा करता है। इसी दौरान यह किया जाता है कि उसके पास एकत्र फंड में कितना हिस्सा वह रखेगा और कितना पैसा केंद्र सरकार को ट्रांसफर किया जाएगा। हालांकि अभी आरबीआई की तरफ से इस संबंध में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं बताया गया है।
केंद्र सरकार ने लगाया था 48000 करोड़ रुपए का अनुमान
केंद्र सरकार ने बजट के दौरान अनुमान लगाया था कि उसे आरबीआई सहित अन्य वित्तीय संस्थानों से करीब 48,000 करोड़ रुपये मिल सकता है। लेकिन जानकारों का मानना है कि इस बार आरबीआई केंद्र सरकार को 1 लाख करोड़ रुपये से लेकर 2 लाख करोड़ रुपये तक ट्रांसफर कर सकती है।
पिछले साल आरबीआई ने केंद्र सरकार को 30 हजार करोड़ रुपये से कुछ ज्यादा पैसा ट्रांसफर किया था। इस बार प्रमुख ब्याज दरों को बढ़ाने के चलते आरबीआई के पास काफी ज्यादा कैश होने की उम्मीद है। ऐसे में केंद्र सरकार को ज्यादा पैसा मिल सकता है।
आरबीआई से 5 साल में मोदी सरकार को इतना पैसा मिला
2017-18 में 50,000 करोड़ रुपये
2018-19 में 1.75 लाख करोड़ रुपये
2019-20 में 57,127 करोड़ रुपये
2020-21 में 99,122 करोड़ रुपये
2021-22 में 30,307 करोड़ रुपये