Visakhapatnam news, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, New Delhi top news : अनाकापल्ली जिले के रामबिली मंडल में अच्युतपुरम फार्मा में बुधवार दोपहर बाद रिएक्टर में विस्फोट के बाद 14 कर्मचारियों की मौत हो गयी है और 50 से अधिक लोग घायल हो गये हैं। हादसे की गंभीरता को देखते हुए मरनेवालों की संख्या बढ़ सकती है। अच्युतपुरम फार्मा एसईजेड में एसेंशिया एडवांस्ड साइंस प्राइवेट लिमिटेड में सैकड़ों कर्मचारी काम करते हैं। दोपहर भोजनावकाश के दौरान जोरदार विस्फोट होने के बाद आग लग गयी।
जान बचाने के डर से मजदूर बाहर भागे
घना धुआं उठने के बाद समझना मुश्किल हो रहा था कि क्या हो रहा है। फिर भी जान बचाने के डर से मजदूर बाहर भागे। तेज आवाज से आसपास के गांव के लोग सतर्क हो गये। फार्मा की दमकल समेत आसपास के इलाके से 11 अन्य गाड़ियां आयीं और आग पर काबू पाया। घायलों को अनाकापल्ली के विभिन्न अस्पतालों में स्थानांतरित किया गया। घायलों में से पांच 60 फीसदी से ज्यादा जले हुए हैं।
हादसे के वक्त करीब 300 कर्मचारी मौजूद थे
हादसे के वक्त इंडस्ट्री में करीब 300 कर्मचारी मौजूद थे।मजदूरों का कहना है कि रिएक्टर के धमाके से इंडस्ट्री की पहली मंजिल का स्लैब ढह गया और कई लोग मलबे में फंस गये। तीसरी मंजिल पर फंसे मजदूरों को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। समाचार लिखे जाने तक एनडीआरएफ की टीमें और दमकल की गाड़ियां मौके पर बचाव कार्य जारी रखे हुए थीं। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू ने अच्युतापुरम एसईजेड में रिएक्टर विस्फोट हादसे को लेकर कलेक्टर से बात की। मुख्यमंत्री ने घायलों को उपलब्ध करायी जा रही चिकित्सा के सम्बन्ध में कलेक्टर से जानकारी ली। सीएम ने तत्काल राहत कदम उठाने के आदेश जारी किये।