Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

REALITY OR POLITICS : राहुल ने चेताया, मीडिया, BJP- RSS ने देश से सच छुपाया, धीरे-धीरे आएगा सामने…

REALITY OR POLITICS : राहुल ने चेताया, मीडिया, BJP- RSS ने देश से सच  छुपाया, धीरे-धीरे आएगा सामने…

Share this:

Congress (कांग्रेस) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने श्रीलंका की मौजूदा हालत पर मीडिया के सामने प्रतिक्रिया देते हुए मोदी सरकार को चेताया है। राहुल गांधी ने दावा किया कि मौजूदा नीतियों के कारण भारत को आने वाले दिनों में अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में गंभीर चुनौती का सामना करना पड़ेगा। राहुल गांधी ने कहा, ‘पिछले 2-3 सालों में मीडिया, संस्थाओं, बीजेपी नेताओं, आरएसएस ने सच छुपाया है। धीरे-धीरे सच सामने आएगा। श्रीलंका में यही हुआ। सच्चाई सामने आई। भारत में सच सामने आएगा।’

शरद यादव से मिले राहुल

बता दें कि राहुल गांधी दिल्ली में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता शरद यादव से उनके आवास पर 8 अप्रैल को मुलाकात करने पहुंचे। यहां उन्होंने कहा, ”शरद यादव बीमार पड़ गए थे। वह लंबे समय से ठीक नहीं चल रहे थे। मैं बहुत खुश हूं कि वह अब फिट हैं। आप देख सकते हैं कि वह मुस्कुरा रहे हैं। मुझे यह जानकर अच्छा लगा। उन्होंने मुझे राजनीति के बारे में बहुत कुछ सिखाया है।”

… तभी कुछ बड़ा किया जा सकता है

जब शरद यादव से राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “क्यों नहीं? अगर कोई चौबीसों घंटे कांग्रेस चलाता है, तो वह राहुल गांधी हैं। मुझे लगता है कि उन्हें पार्टी अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए। तभी कुछ बड़ा किया जा सकता है।” इसपर राहुल गांधी बोलते हैं, “हम इसके बारे में देखेंगे।” राहुल गांधी ने कहा, ”उन्होंने (शरद यादव) आज जो कहा, उनसे मैं सहमत हूं कि देश बहुत खराब स्थिति में है। नफरत फैलाई जा रही है और देश को बांटा जा रहा है। हमें देश को एक साथ लाना है और एक बार उस भाईचारे की राह पर चलना है जो हमारे इतिहास का हिस्सा रहा है।”

रूस-यूक्रेन मॉडल और चीन-भारत

राहुल गांधी ने कहा, ”रूस का कहना है कि वे यूक्रेन की क्षेत्रीयता को स्वीकार नहीं करते हैं, वे डोनेट्स्क और लुहान्स्क क्षेत्रों को यूक्रेन का हिस्सा नहीं मानते हैं। इसी आधार पर रूस ने यूक्रेन पर हमला किया। उद्देश्य क्या है? नाटो यूक्रेन-अमेरिका का गठबंधन तोड़े।”
उन्होंने आगे कहा कि चीन भारत पर भी यही सिद्धांत लागू कर रहा है। राहुल ने कहा, ”चीन कह रहा है कि लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश आपके (भारत के) नहीं हैं और उन्होंने वहां अपनी सेना तैनात कर दी है। सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। लेकिन हमारे पास एक मॉडल (रूस-यूक्रेन) है। वह मॉडल यहां भी लागू किया जा सकता है।” राहुल ने कहा, ”हकीकत को सरकार स्वीकार नहीं कर रही है। मैं उन्हें वास्तविकता स्वीकार करने के लिए कह रहा हूं,क्योंकि अगर वे ऐसा नहीं करते हैं और खुद को तैयार नहीं करते हैं, तो स्थिति खराब होने पर वे प्रतिक्रिया नहीं दे पाएंगे।”

Share this: