Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

प्रधानमंत्री के साथ ‘परीक्षा पर चर्चा’ के लिए रिकॉर्ड एक करोड़ छात्रों-शिक्षकों ने कराया पंजीकरण

प्रधानमंत्री के साथ ‘परीक्षा पर चर्चा’ के लिए रिकॉर्ड एक करोड़ छात्रों-शिक्षकों ने कराया पंजीकरण

Share this:

Record 1 crore students-teachers registered for ‘Pariksha Pe Charcha’ with Prime Minister, National top news, new Delhi top news, national news, national update, national news : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बातचीत कार्यक्रम ‘परीक्षा पर चर्चा 2024’ के 7वें संस्करण के लिए शुक्रवार तक माईगॉव पोर्टल पर एक करोड़ से अधिक स्कूली छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने पंजीकरण कराया है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कक्षा 06 से 12वीं के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए आनलाइन एमसीक्यू प्रतियोगिता 11 दिसम्बर, 2023 से 12 जनवरी के बीच माईगॉव पोर्टल पर लाइव है। 05 जनवरी तक 90 लाख से अधिक छात्र, 08 लाख से अधिक शिक्षक और लगभग 02 लाख अभिभावक अब तक पंजीकरण करा चुके हैं।

यह आयोजन शिक्षा मंत्रालय के की देखरेख में हो रहा

शिक्षा मंत्रालय की एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘यह देश भर के छात्रों के बीच व्यापक उत्साह को दर्शाता है, जो इस विशिष्ट कार्यक्रम में भाग लेने और प्रधानमंत्री के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हैं।’प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस अनूठे इंटरेक्टिव कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा (पीपीसी) में देशभर के साथ-साथ विदेशों से भी छात्र, अभिभावक और शिक्षक परीक्षाओं और स्कूल के बाद के जीवन से सम्बन्धित चिन्ताओं पर चर्चा करने के लिए उनके साथ बातचीत करते हैं। यह आयोजन शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा पिछले छह वर्षों से सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है।

29 जनवरी को भारत मंडपम का दिल्ली में आयोजन

इस वर्ष कार्यक्रम 29 जनवरी को सुबह 11 बजे से भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नयी दिल्ली में टाउन-हॉल प्रारूप में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में लगभग 4000 प्रतिभागी प्रधानमंत्री के साथ बातचीत करेंगे। प्रत्येक राज्य और केन्द्रशासित प्रदेश से दो छात्रों और एक शिक्षक और कला उत्सव और वीर गाथा प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य कार्यक्रम के लिए विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जा सकता है। ‘परीक्षा पर चर्चा’ युवाओं के लिए तनाव मुक्त माहौल बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बड़े आन्दोलन  ‘एग्जाम वॉरियर्स’ का हिस्सा है।

Share this: