National News Update, Gujarat, Ahmedabad, Muhboli Sister Of PM Modi Made Red Rakhi : हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का दायरा बहुत व्यापक और विविधता से भरी हुई है। उन्हें चाहने वाले उन पर जान छिड़कते हैं। मीडिया में उन्हें चाहने वाली उनकी एक मुंहबोली बहन की खबर आ रही है। इसके अनुसार, मुंहबोली बहन कमर मोहसिन शेख (Qamar Mohsin Shaikh) ने इस बार लाल रंग की खास राखी बनाई है। मोदी जी को उनके दुश्मनों और विरोधियों की बुरी नजर से बचने के लिए। कमर मोहसिन शेख ने बताया कि इसमें खास नग लगाया है, जो पीएम मोदी (Narendra Modi) को बुरी नजर से बचाएगा। कमर मोहसिन शेख पाकिस्तानी मूल की भारतीय नागरिक हैं। उनकी शादी भारत में ही हुई है। वे पिछले 28 से अधिक सालों से पीएम मोदी को राखी भेज रही हैं।
लाल रंग की चीजों का इस्तेमाल
कमर मोहसिन शेख ने समाचार एजेंसी ANI से चर्चा में बताया कि उन्होंने इस रक्षाबंधन (Rakshabandhan 2023) अपने हाथ से राखी बनाई है। इसके लिए लाल रंग की चीजों का इस्तेमाल किया है। लाल रंग शक्ति का प्रतीक है। हर शुभ काम में लाल रंग का उपयोग किया जाता है, जैसे सिंदूर, लाल रंग की चुनरी। बकौल कमर मोहसिन शेख, “इस बार में राखी बांधने दिल्ली जाऊंगा और दुआ करूंगी कि ईश्वर उन्हें स्वस्थ रखे, ताकि उनके लोगों का भला हो सके।”
एक किताब भी करेंगी भेंट
इसके साथ ही कमर मोहसिन शेख पीएम मोदी का एक खास किताब गिफ्ट करेंगी, जो कृषि पर आधारित है। उनका कहना है कि पीएम मोदी को किताब पढ़ने का शौक है। कोरोना के कारण 2-3 साल से राखी बनी बांध सकी हैं, लेकिन इस पर व्यक्तिगत रूप से मिलेंगी।”