Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Relief : खुशी मनाई, ₹200 घट गया LPG सिलेंडर का दाम, मगर रुकिए…

Relief : खुशी मनाई, ₹200 घट गया LPG सिलेंडर का दाम, मगर रुकिए…

Share this:

National News Update, New Delhi, LPG Cylinder For Ujjawala Scheme : राहत, राहत, राहत। खुशी मनाइए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी राहत देते हुए एलपीजी सिलेंडर का दाम ₹200 कम कर दिया है। हालांकि इस कटौती का फायदा सिर्फ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना वालों को मिलेगा। इस योजना के लाभार्थियों को पहले ही 200 रुपए की सब्सिडी दी जा रही है। यानी अब कुल सब्सिडी 400 रुपए हो जाएगी। कैबिनेट ने मंगलवार को इसकी मंजूरी दी है।

9.5 करोड़ हितग्राही

जान लीजिए कि उज्जवला योजना के तहत अब तक देश में 9.5 करोड़ से ज्यादा कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इस स्कीम को 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया में लॉन्च किया गया था। सरकार ने इस योजना की सब्सिडी पर वित्त वर्ष 2022-23 में कुल 6,100 करोड़ रुपए खर्च किए थे। योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा होती है।

अन्य लोगों की सब्सिडी 2020 से बंद

उज्जवला योजना के अलावा अन्य लोगों को जून 2020 से LPG सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं मिल रही है। दिल्ली में जून 2020 में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 593 रुपए में मिलता था, जो अब बढ़कर 1103 रुपए का हो गया है। देश के विभिन्न शहरों में बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1100 के ऊपर और 1200 के लगभग है।

Share this: