National News Update, New Delhi, Commercial LPG Cylinder Price Down , No Charge In Home Cylinder : अमूमन सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर के दामों की समीक्षा करती हैं। अपडेट खबर है कि अगस्त महीने के लिए 19 किलो कमर्शियल सिलेंडर के दामों में बड़ी कटौती की गई है। समाचार एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि कमर्शियल सिलेंडर के दाम 99.75 रुपए कम हुए हैं। इसके बाद आज से दिल्ली में यह सिलेंडर 1680 रुपए में मिलेगा।
घरेलू सिलेंडर के दाम में नो चेंज
साथ ही यह भी स्पष्ट हो गया है कि घरेलू 14.2 किलो सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हाल के महीनों में तेल कंपनियों ने ऐसा ही किया है। कमर्शियल सिलेंडर के दाम ऊपर-नीचे हुए हैं, लेकिन घरेलू सिलेंडर के दामों में परिवर्तन नहीं हुआ है।
जून में भी की गई थी बढ़ोतरी
इस साल जून में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 7 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी, जिसके बाद नई दिल्ली में इस सिलेंडर की कीमत 1,773 से बढ़कर 1,780 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई थी। जून में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई थी। इससे पहले जून में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 83.50 रुपये कम की गई थी।