National top news, new Delhi top news, national news, national update, national news : दिल्ली-एनसीआर से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) चरण तीन के तहत लगाये गये प्रतिबंध को हटा लिया गया है। सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में थोड़ा सुधार होने के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने यह फैसला लिया। आयोग ने कहा कि दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 346 दर्ज किया गया है, जो कि 400 से कम है इसलिए ग्रैप चरण 03 की पाबंदियां हटाने का फैसला लिया गया है।
22 दिसम्बर को लगायी गईं थीं पाबंदियां
उल्लेखनीय है कि 22 दिसम्बर को ग्रैप की चरण तीन की पाबंदियां लगायी गयी थीं। राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को लेकर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की उपसमिति ने बैठक कर वायु प्रदूषण और आगामी दिनों में मौसम के हाल की समीक्षा की। आयोग के मुताबिक मौजूदा समय में एक्यूआई 346 दर्ज किया गया है। आनेवाले दिनों में प्रदूषण के स्तर में गिरावट बने रहने की सम्भावना जतायी गयी है। एक्यूआई का स्तर 400-450 होने के बाद ग्रैप की चरण तीन की पाबंदियां लगायी जाती हैं।