Retired SSP who was offering Namaz was shot dead in Baramulla, terrorists carried out the incident, Jammu Kashmir news, national news : जम्मू कश्मीर के बारामूला में रविवार को आतंकियों ने कायराना हरकत की है। यहां नमाज पढ़ रहे रिटायर्ड एसएसपी को गोली मारकर आतंकियों ने हत्या कर दी। बताया जा रहा है घटना के समय रिटायर्ड एसएसपी मस्जिद में नमाज पढ़ रहे थे। इस घटना को अंजाम देने के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए हैं। सेवानिवृत्त एसएसपी का नाम मोहम्मद शफी बताया जा रहा है। गोली लगने के बाद एसएसपी घायल होकर गिर गए। इसके कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। इस बार दांत के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों ने गांटमुला, शीरी बारामूला के रहने वाले मोहम्मद शफी के पर हमला किया था। सेवानिवृत्त एसएसपी पर गोलियां बरसाई गईं।
इसके पहले आतंकियों ने पुंछ में किया था हमला
जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में पांच सैनिकों की शहादत के बाद सेना की पूछताछ में तीन लोगों की मौत से बॉर्डर से सटे जिलों पुंछ और राजौरी में तनाव बढ़ गया था। इसके बाद सरकार ने तेजी से कदम उठाते हुये मृतकों के निकटतम परिजनों को मुआवजा और नौकरी देने की घोषणा की। अफवाह फैलाने वालों को रोकने और कानून-व्यवस्था की समस्या को रोकने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर दोनों जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया है। फिलहाल पुलिस-प्रशासन अधिकारी क्षेत्र में डेरा डालकर आतंकियों की खोज में जुटे हुए हैं।