National News Update, New Delhi, Ex. PM Rajiv Gandhi 32 Death Anniversary : 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 32वीं पुण्यतिथि पर मलिकार्जुन खड़गे, सोनिया, राहुल, प्रियंका ने वीर भूमि जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। आज ही के दिन 32 साल पहले 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक आत्मघाती हमले में राजीव गांधी की जान चली गई थी। राहुल गांधी अपने पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए आज श्रीपेरंबदूर भी जाएंगे।
बनाया गया है एक मेमोरियल
श्रीपेरंबदूर में उनकी याद में एक मेमोरियल बनाया गया है। पिछले साल भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत करने से पहले भी राहुल पिता के स्मारक पर गए थे। कांग्रेस हर साल 21 मई को राजीव गांधी के शहादत दिवस के रूप में मनाती है। देशभर में ब्लड डोनेशन कैंप और दूसरे इवेंट्स का आयोजन किया जाता है।
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन से मुलाकात कर सकते हैं राहुल गांधी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल के साथ कई दूसरे कांग्रेस नेता भी श्रीपेरंबदूर जा सकते हैं। राहुल तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और कांग्रेस नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं। तमिलनाडु कांग्रेस के वर्किंग प्रेसिडेंट एमके विष्णु प्रसाद ने कहा कि 21 मई हमारी पार्टी के लिए बहुत भावनात्मक दिन होता है। इस दिन राहुल गांधी के तमिलनाडु आने से पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि राहुल की भारत जोड़ो यात्रा का राज्य के लोगों पर अच्छा प्रभाव पड़ा है।