Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

लम्बित मामलों के निपटान के लिए अक्टूबर में विशेष अभियान चलायेगा सड़क परिवहन मंत्रालय

लम्बित मामलों के निपटान के लिए अक्टूबर में विशेष अभियान चलायेगा सड़क परिवहन मंत्रालय

Share this:

New Delhi news : पिछले वर्षों की तरह सरकार ने 02 से 31 अक्टूबर तक लम्बित मामलों के निपटान और स्वच्छता के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सचिव (सड़क परिवहन और राजमार्ग) और एमओआरटीएंडएच, एनएचएआई और एनएचआईडीसीएल के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्वच्छता अभियान की तैयारियों की समीक्षा की और निर्देश दिया कि 02 अक्टूबर से शुरू होनेवाले लम्बित मामलों के निपटान के लिए विशेष अभियान 2024 पर विशेष ध्यान दिया जाये।

लक्ष्यों की पहचान करने के लिए कार्रवाई शुरू

अभियान के मापदंडों में सांसदों, प्रधानमंत्री कार्यालय, राज्य सरकारों, अंतर-मंत्रालयी संदर्भों, संसदीय आश्वासनों, लोक शिकायतों और अपीलों का निपटान, नियमों व प्रक्रियाओं का सरलीकरण, रिकॉर्ड प्रबंधन, स्क्रैप और अनावश्यक वस्तुओं का निपटान, कार्यालयों का सौंदर्यीकरण और स्वच्छता अभियान शामिल हैं। मंत्रालय ने अपने सम्बद्ध व अधीनस्थ कार्यालयों, स्वायत्त निकायों और सार्वजनिक उपक्रमों को जागरूक किया है और उन्हें इस अभियान को उचित तरीके से चलाने का निर्देश दिया है। मंत्रालय ने विभिन्न मापदंडों के तहत लक्ष्यों की पहचान करने के लिए प्रारम्भिक कार्रवाई शुरू कर दी है। स्वच्छता अभियान के लिए कार्यालय भवनों, निर्माण शिविरों, टोल प्लाजा, सड़क किनारे की सुविधाओं, सड़क किनारे के ढाबों, बस स्टॉप, राष्ट्रीय राजमार्गों के हिस्सों आदि सहित लगभग 15,000 स्थलों की पहचान की गयी है।

Share this: