नयी सरकार के 100 दिन के एजेंडे पर भी हुआ विमर्श, अगले 05 साल के लिए विस्तृत कार्ययोजना पर भी हुई चर्चा
Roadmap of vision document of Developed India 2047 will be ready, Union Cabinet brainstormed, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद ने रविवार को विकसित भारत 2047 के विजन डॉक्यूमेंट का रोडमैप तैयार किये जाने पर विचार-विमर्श किया। मंत्रिपरिषदने अगले पांच साल के लिए विस्तृत कार्ययोजना पर भी चर्चा की है।
मंत्रिपरिषद की मीटिंग में यह बताया गया कि विकसित भारत 2047 के लिए विजन डॉक्यूमेंट के साथ-साथ अगले पांच सालों की विस्तृत कार्ययोजना को लागू किया जाना है। कैबिनेट ने कहा कि मई 2024 में नयी सरकार के गठन के बाद बिना देर किये त्वरित कार्यान्वयन के लिए 100 दिवसीय एजेंडे पर भी काम किया जाना है। कैबिनेट में नयी सरकार के 100 दिन के एजेंडे पर भी मंथन किया गया।
2 साल से अधिक की तैयारी का है परिणाम
भारत सरकार के सूत्रों ने बताया कि विकसित भारत का रोडमैप 02 साल से अधिक की गहन तैयारी का परिणाम है। इसमें सभी मंत्रालयों और राज्य सरकारों, शिक्षाविदों, उद्योग निकायों, नागरिक समाज, वैज्ञानिक संगठनों के साथ व्यापक परामर्श और युवाओं को उनके विचार, सुझाव और इनपुट प्राप्त करने के लिए संगठित करने के लिए एक संपूर्ण सरकारी दृष्टिकोण शामिल है। विभिन्न स्तरों पर 2700 से अधिक बैठकें, कार्यशालाएं और सेमिनार आयोजित किये गये। 20 लाख से अधिक युवाओं के सुझाव प्राप्त हुए। विकसित भारत के रोडमैप में स्पष्ट रूप से व्यक्त राष्ट्रीय दृष्टि, आकांक्षाएं, लक्ष्य और कार्य बिंदुओं के साथ एक व्यापक खाका है। इसके लक्ष्यों में आर्थिक विकास, एसडीजी, जीवनयापन में आसानी, व्यापार करने में आसानी, बुनियादी ढांचा, सामाजिक कल्याण आदि जैसे क्षेत्र शामिल हैं।
मई में होना है नयी सरकार का गठन
17वीं लोकसभा का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। अब नयी सरकार का चुनाव बाद गठन होगा। पीएम मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल में विकसित भारत 2047 का नारा दिया है। देश की कई रैलियों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल को लेकर आश्वस्त किया है। वह बीते दिनों यूएई में भी लोकसभा चुनाव 2024 में जीत के साथ तीसरी बार सरकार बनाने का संदेश दिया और कहा कि वह तीसरे कार्यकाल में विकसित भारत 2047 के लक्ष्य पर काम करना शुरू करेंगे।