बीकानेर से सटे भारत- पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर वाले इलाके में पारा 47 डिग्री पार कर गया है। इस प्रचंड गर्मी के बीच बार्डर की सुरक्षा में तैनात जवान अपनी ड्यूटी को बखूबी अंजाम दे रहे हैं। गर्मी कितनी अधिक है, इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि इस इलाके में तैनात दो जवानों ने कच्चे पापड़ गर्म रेत में दबाए और देखते ही देखते वह अच्छी तरह खाने लायक तैयार हो गए। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें दो जवानों को पापड़ सेंकते हुए दिखाया गया है।
भारतीय जवानों ने किया अनूठा प्रयोग
जवानों द्वारा इस अनूठे प्रयोग से यही बताया गया है कि बॉर्डर पर जवान हर तरह की विषम परिस्थितियों से जूझते हुए देश सेवा के लिए जुटे हुए हैं। चाहे गर्मी हो या सर्दी, बारिश वे देश सेवा के लिए बॉर्डर पर डटे हुए हैं। बीएसएफ के बीकानेर सेक्टर डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ कहते भी हैं कि भयंकर पड़ रही गर्मी से ज्यादा सख्त हमारे बीएसएफ के जवानों के हौसले हैं।