धनबाद-गया रेलखंड के बीच यात्री ट्रेनों में चेन छिनतई और लूटपाट करने वाले आठ अंतरराज्जीय लुटेरे पकड़े गए। सभी धनबाद स्टेशन के बगल में एक होटल में छात्र बनकर रहते थे। जिसे कोडरमा, धनबाद, गोमो के आरपीएफ-जीआरपी की टीम ने छापामारी कर दबोचा है। आरपीएफ के अनुसार शहर के अधिकांश होटलों में पहचान छिपाकर दूसरे राज्यों और शहरों के क्रिमिनल रहते हैं। जिला पुलिस अगर बीच-बीच में जांच करते रहे तो कई अपराधी पकड़े जायेंगे। पहले होटलों में जांच होती थी, लेकिन इधर कई वर्षों से जांच नहीं होने से रेलवे और शहरी क्षेत्रों में क्राइम बढ़ गया है।
अपराधियों के पास से गत दिनों यात्रियों के उड़ाए गए दो सोने का चेन भी बरामद किया गया है। गिरोह बड़े शातिर तरीके से पैसेंजर सहित अन्य ट्रेनों में चढ़ने के क्रम में यात्रियों का चेन उड़ा लेने में माहिर है। गिरोह को धनबाद के एक रेस्ट हाउस से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है।
बंगाल के 24 परगना जिला से आकर करते हैं क्राइम
गिरफ्तार आरोपियों में बबलू शेख (40 वर्ष) पिता शौकत अली शेख निवासी बयार सिंह बस स्टैंड के पास कब्रिस्तान के बगल में पोस्ट तलदी थाना कैनीन, रफीकुल शाह (30 वर्ष) पिता जाकिर हुसैन शाह निवासी बयार सिंह लोहशाह मोड़ के पास, सामिन लश्कर (31 वर्ष) पिता सलीम लश्कर पुरबो हरदा थाना बारईपुर, विश्वजीत हलदर (28 वर्ष) पिता स्व बादल हलदर टेंगरा खली कॉलेज मोड़ थाना कैनीन, मुस्तफा सरदार (24 वर्ष) पिता गुलाम हुसैन सरदार निवासी बेलेगादी थाना बड़ीपुर, नबाब अली मुला (38 वर्ष) पिता रहमत अली मुला निवासी बीबरा बाद थाना जीवन टोला, फरमान फकीर (42 वर्ष) पिता तचुमोदीन फकीर निवासी पुरानी बाजार थाना बरइपुर और रोमजन शेख (22 वर्ष) पिता रोहिन शेख निवासी बैरसिंग थाना कैनीन क्षेत्र के हैं। सभी पश्चिम बंगाल स्थित साउथ 24 परगना जिला के रहने वाले हैं।
ऐसे दबोचे गए गैंग के सभी अपराधी
इस बाबत आरपीएफ, कोडरमा के इंस्पेक्टर जवाहर लाल ने बताया कि शनिवार को कोडरमा रेलवे स्टेशन में दोपहर दो बजे ट्रेन संख्या (13553) वाराणसी-आसनसोल पैसेंजर में एक व्यक्ति द्वारा एक महिला यात्री का सोने का चेन उड़ा लिया गया। सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए आरपीएफ ने चेन उड़ाने वाले उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया। इसकी निशानदेही पर आरपीएफ कोडरमा, गोमो, धनबाद और जीआरपी, कोडरमा की संयुक्त टीम द्वारा धनबाद स्टेशन के बगल स्थित गरीब रेस्ट हाउस में छापामारी की गई।
टूथपेस्ट के डिब्बे में छिपाकर रखे सोने की चेन बरामद
आरपीएफ-जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में चोरों द्वारा टूथपेस्ट में छिपाकर रखे गये महिला और पुरुष यात्री का चुराया हुआ सोने का चेन भी बरामद किया है। मौके से आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, कोडरमा में लाया गया। रविवार को जीआरपी, कोडरमा में कांड संख्या 29/22 दर्ज करते हुए सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। बरामद दोनों सोने के चेन की अनुमानित कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये है।