New Delhi news : रोबोट का नाम सुनते ही आपको कुछ अलग तरह की अनुभूति होने लगती है। आज के दौर में उसका इस्तेमाल ऐसी जगह पर भी हो रहा है, जहां पहले इसकी कल्पना नहीं की जा सकती थी। ये लगातार घंटों तक काम कर सकते हैं, इनके अंदर इमोशन नहीं होते हैं। इस बीच दक्षिण कोरिया से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। यहां से एक रोबोट के आत्महत्या करने की खबर आई है। ऐसे में हर किसी के जेहन में बुनियादी सा सवाल है कि क्या रोबोट वाकई आत्महत्या कर सकता है।
अधिकारी कर रहे मामले की जांच
रिपोर्ट के मुताबिक रोबोट ने ऐसा करने के लिए सीढ़ियों से खुद को नीचे गिरा दिया है। डेली मिरर की एक रिपोर्ट की मानें तो रोबोट पिछले एक वर्ष से लगातार काम कर रहा था।
लेकिन, पिछले कुछ वक्त से काम बढ़ा दिया गया। इसके कारण वह तनाव में चला गया और नतीजतन उसने खुदकुशी करने का फैसला लिया। ऐसा करने के पीछे स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि रोबोट कुछ ऐसी स्थिति में पाया गया, जिसकी उम्मीद एक मशीन से नहीं की जा सकती है। फिलहाल, पूरे मामले की जांच की जा रही है।