Mumbai news, Maharashtra news : मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र में पंजीकृत 121 मदरसों को आधुनिक बनाने के लिए 10-10 लाख रुपये देने का फैसला किया है। साथ ही, मदरसों में साइंस और मैथ्स को अनिवार्य विषय बनाने पर भी काम किया जा रहा है। यह फंड डॉक्टर जाकिर हुसैन मदरसा आधुनिकीकरण कार्यक्रम के तहत जारी किये जायेंगे।
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मदरसा आधुनिकीकरण कार्यक्रम के तहत राज्य के सभी मदरसों में लाइब्रेरियों की स्थापना, शिक्षकों की सैलरी और इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम होगा। राज्य सरकार से फंड चाहने वाले मदरसों को वक्फ बोर्ड में रजिस्टर्ड होना होगा। साथ ही, इन मदरसों में पढ़नेवाले बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला लेना होगा। धार्मिक शिक्षा के अलावा मदरसों में शिक्षकों को साइंस और मैथ्स भी पढ़ाना होगा। मदरसों में शिक्षकों को कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर रखा जायेगा और राज्य सरकार इनकी सैलरी देगी। इसी तरह एक बिल्डिंग में सिर्फ एक ही मदरसे को चलने की अनुमति होगी।