Russia और Ukraine में हो रही जंग के बीच 2 मार्च को एक और भारतीय स्टूडेंट की मौत हो गई। यह यूक्रेन में दूसरे भारतीय छात्र की मौत है। बताया जा रहा है कि इस छात्र की मौत ब्रेन स्ट्रोक से हुई है। यह छात्र पंजाब के बरनाला का रहने वाला था। इसस पहले रूसी हमले कर्नाटक का एक छात्र मारा गया था।
हमले में नहीं हुई चंदन की मौत
चंदन की मौत किसी हमले में नहीं, बल्कि बीमारी से हुई है। वह यूक्रेन की विनित्सिया मेडिकल यूनिवर्सिटी के अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट था। दिमागी स्ट्रोक के चलते वह आईसीयू में एडमिट था। इलाज के दौरान चंदन की मौत हो गई। चंदन जिंदल विनित्सिया नेशनल पाइरोगोव, मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था।
कल हुई थी कर्नाटक के छात्र की मौत
गौरतलब है कि इससे पहले 1 मार्च को कर्नाटक के रहने वाले नवीन की खारकीव में गोलीबारी के दौरान मौत हो गई थी। नवीन के साथियों ने बताया था कि वह कुछ सामान लेने के लिए सुपरमार्केट गया थे। इसी दौरान हुए एक हमले में उनकी मौत हो गई थी।