Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

अपनी ही पार्टी के बागी विधायकों पर बिफरे संजय राऊत ने आपा खोया,  बोले- बागी विधायक भगोड़ा, गद्दार, बेईमान, इस्तीफा देकर लड़ें चुनाव 

अपनी ही पार्टी के बागी विधायकों पर बिफरे संजय राऊत ने आपा खोया,  बोले- बागी विधायक भगोड़ा, गद्दार, बेईमान, इस्तीफा देकर लड़ें चुनाव 

Share this:

महाराष्ट्र की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों ने शिवसेना को हिला कर रख दिया है। इस क्रम में शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने रविवार को पहली बार बागी विधायकों के लिए कठोर भाषा का इस्तेमाल किया। उन्होंने बगावत करने वाले विधायकों को भगोड़ा, बेईमान और गद्दार ठहराते हुए इस्तीफा देकर चुनाव लड़ने की चुनौती दे डाली। बता दें कि बागी विधायक इन दिनों एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में गुवाहाटी के होटल रेडिशन में रुके हुए हैं।

बागी विधायकों के कई बाप हो गए हैं 

संजय राऊत ने मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की बगावत का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने भी शिवसेना से बगावत करने के बाद इस्तीफा दिया था। राऊत ने कहा कि असम में बाढ़ में लाशें तैर रही हैं और यह सभी होटल में मौजमस्ती कर रहे हैं। इनके विरुद्ध पुणे और मुंबई में शिवसैनिकों का प्रदर्शन जारी है। उन्होंने कहा कि शिवसेना का एक ही बाप है और वह बालासाहेब ठाकरे। बागी विधायकों के कई बाप हो गए हैं। इसलिए इन सबको बालासाहेब ठाकरे के नाम पर वोट की भीख नहीं मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ बागी विधायकों को जबरन गुवाहाटी के होटल में रखा गया है। इस होटल में कुल 340 रूम हैं और इन विधायकों को 40 रूम में रखा गया है।

अफीम और गांजा का सेवन कराया जा रहा

राऊत ने कहा कि उन्होंने खुद असम के मुख्यमंत्री तथा पर्यटन मंत्री को फोन कर इसी होटल में 20 रूम सांस्कृतिक प्रोग्राम के लिए मांगे थे, लेकिन रूम नहीं मिला। उन्होंने कहा कि गुवाहाटी के होटल में बागी विधायकों को गांजा और अफीम का सेवन कराया जा रहा है। इसी वजह से यह सभी विधायक अब हिंदुत्व और बालासाहेब ठाकरे संबंधी बात करने लगे हैं। यह सब उन्हें ढाई साल तक याद नहीं आया। इनमें से कई मलाईदार विभाग लिए थे और मलाई खा रहे थे। इन विधायकों ने बालासाहेब ठाकरे की पीठ में खंजर घोंपा है। इनको किसी भी कीमत पर माफी नहीं दी जाएगी।

Share this: