Sanjay Raut has crossed all limits, making such comments against the PM, neither Baba nor…, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, Mumbai top news, Maharashtra news : माना कि चुनाव के दौरान वोट लेने के लिए बहुत कुछ वैसा कहा जाता है, जो कहा नहीं जाना चाहिए। इसके लिए सभी दल जिम्मेदार हैं, लेकिन शिवसेना यूबीटी गुट के नेता संजय राउत ने तो सारी हदें पार कर दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ऐसा कह दिया जिसे कोई स्वीकार नहीं कर सकता। अहमदनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राउत ने कहा हमने औरंगजेब को महाराष्ट्र में दफना दिया है, फिर हमारे लिए नरेंद्र मोदी कौन हैं। ऐसी है हम मराठियों की वीरता। संजय राउत ने अपने संबोधन में कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म महाराष्ट्र में हुआ था और औरंगजेब का जन्म गुजरात में हुआ था और ये दोनों व्यवसायी नरेंद्र मोदी और अमित शाह भी हैं।
नरेंद्र मोदी के गांव में हुआ था औरंगजेब का जन्म
संजय राउत ने आगे कहा कि इतिहास देखें तो औरंगजेब का जन्म नरेंद्र मोदी के गांव में हुआ था। अहमदाबाद के बगल में दाहोद नाम का गांव है, जहां औरंगजेब का जन्म हुआ था। औरंगजेब का जन्म गुजरात में हुआ था, इसीलिए उन्होंने (पीएम मोदी और अमित) शाह) हमारे साथ औरंगजेब जैसा व्यवहार कर रहे हैं। लेकिन, याद रखें कि हमने एक औरंगजेब को महाराष्ट्र की इस भूमि में दफनाया है। औरंगजेब 27 वर्षों से महाराष्ट्र को जीतने के लिए लड़ रहा था। अंत में, हमने उस औरंगजेब को महाराष्ट्र की मिट्टी में दफनाया और उसकी कब्र खोदी। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी तू कौन है, तू कौन है?