Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Sansad Bhavan : नए संसद भवन के उद्घाटन के पहले होगा हवन, पूजन और सर्वधर्म समभाव की प्रार्थना

Sansad Bhavan : नए संसद भवन के उद्घाटन के पहले होगा हवन, पूजन और सर्वधर्म समभाव की प्रार्थना

Share this:

National News Update, New Delhi, New Sansad Bhawan Inauguration : नए संसद भवन का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार यानी 28 मई को करेंगे। यह महत्वपूर्ण खबर मीडिया में सामने आई है कि उद्घाटन से पहले रविवार को सुबह हवन और विभिन्न धर्मों यानी सर्व धर्म समभाव की प्रार्थना होगी। इसी के साथ उद्घाटन कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हो जाएगी। इस कार्यक्रम से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब सात बजे नए भवन के बाहर संसद परिसर में हवन होगा, जहां शैव संप्रदाय के महायाजक औपचारिक राजदंड ‘सेंगोल’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपेंगे। सेंगोल को नए संसद भवन में लोकसभा अध्यक्ष के आसन के पास स्थापित किया जाएगा।

पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा कार्यक्रम में होंगे शामिल, 20 दलों का बहिष्कार

नए संसद भवन के उद्घाटन का मुख्य समारोह रविवार दोपहर प्रधानमंत्री, पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश और अन्य की उपस्थिति में शुरू होने की संभावना है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष शिवराज पाटिल, कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे तथा विपक्षी दलों के नेताओं को भी निमंत्रण दिया गया है। लेकिन देश के 20 विपक्षी दलों ने उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने की घोषणा की है।

Share this: