पश्चिम बंगाल के चर्चित सारदा चिटफंड समूह के मुखिया सुदीप्त सेन ने एक बार फिर दावा किया है कि भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी और उनके भाई शौमेंदु ने चिटफंड समूह से लाखों रुपये लिए हैं। चिटफंड के समय तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और ममता कैबिनेट में सहयोगी रहे शुभेंदु अधिकारी फिलहाल भाजपा के विधायक हैं और विधानसभा में विपक्ष के नेता भी हैं। इसके पहले सारदा प्रमुख ने पत्र लिखकर दावा किया था कि शुभेंदु ने उन्हें ब्लैकमेल कर करोड़ों रुपये लिए थे। अब गुरुवार को बैंकशाल कोर्ट में पेशी के दौरान सारदा प्रमुख ने कहा कि शुभेंदु अधिकारी ने उनसे 50 लाख रुपये लिए थे। उसके बाद एक दूसरे प्रोजेक्ट के लिए 90 लाख रुपये लिया था।
मुकुल राय, अधीर रंजन चौधरी पर भी लगाया आरोप
उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी उन्हें काफी रुपये दिए गए हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि शुभेंदु के भाई शौमेंदु ने भी रुपये लिए हैं। सेन ने शुभेंदु अधिकारी के अलावा भाजपा छोड़कर तृणमूल में लौट चुके वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के नाम का भी जिक्र किया और दावा किया कि इन लोगों ने भी रुपये लिए है। सेन ने दावा किया कि चिटफंड मामलों की जांच कर रहे सीबीआई और ईडी अधिकारियों को उन्होंने विस्तार से इस बारे में जानकारी दी है, लेकिन अफसोस है कि कार्रवाई नहीं होती।