Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

EMPLOYMENT: SBI में हायर पोस्ट पर करनी है नौकरी तो रहें तैयार,मिलेगी बंपर सैलरी,इस तारीख तक करें अप्लाई…

EMPLOYMENT: SBI में हायर पोस्ट पर करनी है नौकरी तो रहें तैयार,मिलेगी बंपर सैलरी,इस तारीख तक करें अप्लाई…

Share this:

Banking क्षेत्र में बेहतर कैरियर बनाना है तो इसके लिए एसबीआई तैयार है। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई में नौकरियां निकलीं हैं। ये नौकरियां स्पेशलिस्ट ऑफिसर कैडर की हैं। एसबीआई ने विभिन्न विषयों में आठ विशेषज्ञ संवर्ग अधिकारी पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। भारतीय स्टेट बैंक की भर्ती नियमित और अनुबंध के आधार पर हो रही है। इसमें आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि 28 अप्रैल तक अप्लाई कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। एसबीआई एससीओ भर्ती 2022 चयन प्रक्रिया शॉर्टलिस्टिंग और साक्षात्कार पर आधारित होगी। परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से करें।

महत्वपूर्ण तिथियां और आवेदन शुल्क

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 08 अप्रैल, 2022

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 28 अप्रैल, 2022

शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 28 अप्रैल, 2022. जनरल/ ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के लिए : 750/-

एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी के लिए : कोई शुल्क नहीं।

पदों का विवरण

पद : वरिष्ठ कार्यकारी (अर्थशास्त्री)

रिक्ति की संख्या : 02

पद : एडवाइजर (फ्रॉड रिस्क)

रिक्ति की संख्या : 04

पद : मैनेजर (परफोर्मेंस प्लानिंग एंड रिव्यू)

रिक्ति की संख्या : 02

शैक्षणिक योग्यता मानदंड 

वरिष्ठ कार्यकारी (अर्थशास्त्री) के पद के लिए उम्मीदवार के पास Statistics/Mathematical Statistics/Mathematical Economics/ Economics/ Econometrics/ Statistics & Informatics/Applied Statistics & Informatics में 60% अंकों के साथ मास्टर डिग्री या 60% अंकों के साथ फाइनेंस स्पेशलिटी के साथ एमबीए / पीजीडीएम होना चाहिए। साथ ही तीन साल का कार्य अनुभव। सलाहकार (फ्रॉड रिस्क) के पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास स्नातक डिग्री होनी चाहिए और एक सेवानिवृत्त आईपीएस या राज्य पुलिस / सीबीआई / खुफिया ब्यूरो / सीईआईबी अधिकारी के तौर पर पांच साल का अनुभव होना चाहिए।  मैनेजर (परफोर्मेंस प्लानिंग एंड रिव्यू) पद के लिए उम्मीदवार के पास B.Com./B.E./B.Tech और PG in Management/MBA की डिग्री के साथ चार साल का अनुभव होना चाहिए।

Share this: