Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

School closed : नर्सरी से पांचवीं तक के बच्चों के लिए दिल्ली सरकार ने की छुट्टी की घोषणा, जानें कारण 

School closed : नर्सरी से पांचवीं तक के बच्चों के लिए दिल्ली सरकार ने की छुट्टी की घोषणा, जानें कारण 

Share this:

School closed: Delhi government announces holiday for children from nursery to fifth class, know the reaso : देश की राजधानी नई दिल्ली में ठंड का सितम और बढ़ गया है। इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने राजधानी में नर्सरी से पांचवीं तक के स्कूलों को 12 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है। मालूम होगी नई दिल्ली में ठंड और कोहरे के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसलिए दिल्ली सरकार में अगले 5 दिनों तक नर्सरी से पांचवी कक्षा तक के स्कूलों को बंद रखने का निर्देश जारी किया है। 

12 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे

दिल्ली सरकार के निर्देश के अनुसार 12 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। इस आशय की जानकारी दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से दी है। मालूम हो कि दिल्ली सरकार ने इससे पूर्व भी स्कूलों के लिए छुट्टियों की घोषणा की थी। इसके बाद सोमवार मतलब आठ जनवरी से ही स्कूल खुलने वाले थे। लेकिन अब सरकार ने फिर आदेश जारी कर स्कूलों की छुट्टियों को 12 जनवरी तक के लिए बढ़ा (extend) दिया है।

आज से खुलने वाले थे स्कूल

दिल्ली सरकार की शिक्षा मंत्री आतिशी ने रविवार को उपर्युक्त जानकारी दी है। इससे पूर्व रविवार सात जनवरी तक शीतकालीन अवकाश के बाद स्कूल सोमवार को फिर से खुलने ही वाले थे। आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ठंड के बढ़ते प्रकोप के कारण दिल्ली में नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल अगले पांच दिन तक बंद रहेंगे। मालूम हो कि पूरी दिल्ली इस समय शीतलहर की चपेट में है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने भी अगले कुछ दिनों तक घने कोहरे, हल्की बारिश और तापमान में गिरावट का अनुमान जताया है।

दिल्ली में हाड़ कंपा देने वाली ठंड

दिल्ली में इन दिनों ठिठुरने वाली सर्दी पड़ रही है। तापमान में लगातार गिरावट देखा जा रहा है। इस कारण लोग ठंड में कंपकंपाने को मजबूर हैं। लोगों को अलाव, हीटर आदि का सहारा लेना पड़ रहा है। राजधानी के लोगों को सर्दी के साथ कोहरे की मार भी झेलनी पड़ रही है। कोहरे के कारण ट्रेन, सड़क व हवाई यातायात पर भी खासा असर देखा जा रहा है।

Share this: