Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : भारत जी2जी समझौते के तहत इजराइल भेजे गये भारतीयों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। इस संदर्भ में भारत ने इजराइली अधिकारियों से उनकी सुरक्षा और भलाई का ख्याल रखने का अनुरोध किया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को साप्ताहिक पत्रकार वार्ता में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 18 हजार भारतीय काम कर रहे हैं। उनकी सुरक्षा भारत की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जी2जी समझौते के तहत पहला दल इजराइल गया है। हमारे लिए उनकी सुरक्षा महत्वपूर्ण है। हमने इजराइली अधिकारियों से उनकी सुरक्षा और भलाई का ख्याल रखने की पूरी कोशिश करने का आग्रह किया है।
उल्लेखनीय है कि सरकारी स्तर पर हुए समझौते के तहत भारतीय नागरिकों को कौशल कार्यों के लिए इजराइल भेजा जा रहा है। यह वहां होनेवाले निर्माण कार्यों में भाग लेंगे।
प्रवक्ता ने ताइवान में आये भूकम्प में फंसे भारतीयों के बारे में बताया कि दो लोगों के बारे में भारतीय मिशन का सम्पर्क नहीं हो पा रहा था, लेकिन अब उनसे सम्पर्क हो गया है और वे सुरक्षित हैं।