Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, Seeing such a scene, even those with a stone heart will have tears in their eyes, 7 friends together..: Jhalawad news, Rajasthan news: कभी-कभार समाज में ऐसे दृश्य भी सामने आते हैं कि पत्थर दिलवाले भी पिघल जाते हैं। राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक एक ऐसा ही मार्मिक दृश्य सामने आया है। ऐसा दृश्य कि पत्थर दिल वालों की आंखें भी नम हो जाएं।
वैन में 10 लोग सवार थे
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यहां ट्रॉले और वैन की भिड़ंत में 7 दोस्तों की मौके जान चली गई थी। वैन में 10 लोग सवार थे और मध्य प्रदेश के डूंगरी (खिलचीपुर) में शादी-समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। हादसा जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र में भोपाल मार्ग पर 2 दिन पहले हुआ था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वैन में फंसे घायलों को नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने 9 लोगों को मृत घोषित कर दिया। एक घायल का इलाज किया जा रहा है। मृतकों में से 7 दोस्तों का एकसाथ अंतिम संस्कार किया गया। गांव में जैसे ही 7 अर्थियां एकसाथ उठीं तो सबकी आंखें नम हो गईं।
बारात से वापस लौट रहे थे सभी दोस्त
एसचाओ बिश्नोई ने बताया कि अकलेरा कस्बे में एक घर में विवाह समारोह था। बारात शुक्रवार को मध्य प्रदेश के खिलचीपुर क्षेत्र में गई थी। बारातियों में से देर रात 10 दोस्त मारुति वैन से वापस अकलेरा लौट रहे थे। इस दौरान NH-52 पर खुरी पचोला (अकलेरा) के पास मारुति वैन और एक ट्रॉले की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में अशोक कुमार (24) पुत्र घनश्याम बागरी, रोहित (16) पुत्र नंदकिशोर बागरी, हेमराज (33) पुत्र बंशीलाल बागरी, सोनू (22) पुत्र मोहनलाल बागरी, दीपक (24) पुत्र जयलाल बागरी, रविशंकर (25) पुत्र प्रेमचंद बागरी, रोहित (22) जगदीश बागरी और हरनावदा शाहजी (बारां) निवासी रामकृष्ण (20) पुत्र प्रेमचंद, सारौला (खानपुर, झालवाड़) निवासी राहुल पुत्र प्रेमचंद की मौत हो गई। इनमें से 7 लोगों को अंतिम संस्कार एक साथ हुआ। इस दृश्य ने सबको रुला दिया।