भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कद्दावर नेता सुब्रमण्यम स्वामी अपने खास टैलेंट और विवादास्पद विचारों के लिए खूब जाने जाते हैं। हां, यह जरूर कहा जाएगा कि वह कुछ भी कहने के पहले और बाद में डरते नहीं हैं, डंके की चोट पर कहते हैं। नरेंद्र मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की आलोचना वे खुलकर प्रारंभ से ही करते हैं। विदेश नीति पर भी सवाल उठाते हैं, मगर उनकी सबसे बड़ी खासियत यह है की वे कार्रवाई के दायरे में नहीं आते हैं। यह भी सही है कि वह गांधी नेहरू परिवार की खुले तौर पर आलोचना करते हैं।
राजीव की पुण्यतिथि पर की टिप्पणी
सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस के दिवंगत नेता राजीव गांधी को डायनामिक (गतिशील) प्रधानमंत्री बताया है। उन्होंने यह टिप्पणी शनिवार (22 मई, 2022) को पूर्व पीएम की पुण्यतिथि के मौके पर की। रोचक बात है कि वह विपक्षी दल के किसी दिग्गज चेहरे की तब तारीफ कर रहे हैं, जब वह अपनी ही पार्टी के फायरब्रांड नेता और मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबे समय से आलोचना करते आए हैं। स्वामी ने हाल-फिलहाल के सालों में बीजेपी-एनडीए की कार्यशैली, रणनीति और फैसलों को लेकर मोदी और उनके नेतृत्व पर सवालिया निशान लगाए हैं।
राजीव पर स्वामी ने क्या और किस संदर्भ में कहा
सुब्रमण्यम स्वामी ने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म टि्वटर पर एक ट्वीट किया था, “लिब्रेशन टाइगर्स ऑफ तमिल एलम (LTTE) ने आज ही के दिन साल 1991 में राजीव गांधी की हत्या कर दी थी। वह एक डायनामिक पीएम थे। मैं 29 जनवरी, 1991 को चेन्नई पहुंचा था। डीएमके सरकार की बर्खास्तगी के बाद मैं वहां कानून और न्याय मामलों के कैबिनेट मंत्री के रूप में निगरानी करने गया था। उस वक्त लिट्टे के सब लोग गायब हो गए थे!! मैंने उनकी तलाश भी की। अब वह कहीं नहीं हैं!