National News Update, Punjab, Chandigarh, Ex CM Charanjit Singh Channi : पंजाब के पूर्व CM चरणजीत चन्नी ने खुले रूप में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर आरोप लगाया कि वे मेरी हत्या करवा सकते हैं। चन्नी से आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस को पूछताछ करनी है। चंडीगढ़ स्थित पंजाब कला भवन में चरणजीत चन्नी ने कहा कि विजिलेंस ने जांच में शामिल होने के लिए पहले 12 अप्रैल को बुलाया था। मैंने उन्हें कहा कि मैं बिजी होने की वजह से नहीं आ सकता।
‘अकेले विजिलेंस दफ्तर जाऊंगा’
चन्नी बोले, “विजिलेंस ने फिर मुझे 20 अप्रैल को बुलाया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सच बोला तो मान सरकार बौखला गई और आज ही बुला लिया गया। पंजाब सरकार ने बैसाखी की छुट्टी होने के बावजूद मेरे लिए विजिलेंस ऑफिस खोला है, ताकि तंग किया जा सके। मैं CM भगवंत मान की सरकार के अत्याचार सहने के लिए तैयार हूं। पंजाब सरकार मारपीट कर सकती है, यहां तक कि हत्या भी करवा सकती है, लेकिन मैं विजिलेंस ऑफिस अकेले जाऊंगा। पंजाब सरकार मुझे गिरफ्तार कर सकती है। मुझे आज ही जेल में डाल सकती है। मगर, मुझे अपने गुरु और चमकौर साहिब के बड़े साहिबजादों से मान सरकार के अत्याचार सहन करने की शक्ति मिल रही है।”
सिद्धू के अलावा सभी कांग्रेसी नेता साथ
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू के अलावा समूची सीनियर लीडरशिप मौजूद है। इनमें पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी समेत प्रदेश इंचार्ज हरीश चौधरी, प्रदेशाध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, कांग्रेस से नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा, वर्किंग अध्यक्ष भारत भूषण आशु, राजकुमार चब्बेवाल समेत अन्य नेता शामिल हैं।