Delhi (दिल्ली) में 15 जून के विरोध-प्रदर्शन के वक्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कथित मारपीट को लेकर उठे विवाद के बीच एक महिला सांसद ने दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने ट्विटर पर कांग्रेस सांसद जोथिमनी का एक वीडियो साझा किया है जिसमें महिला सांसद ने आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस ने उनके साथ बेरहमी से मारपीट की और उनके कपड़े तक फाड़ दिए। यहां तक कि पीने को पानी तक नहीं दिया। अपराधियों की तरह रवैया अपनाया गया।
कौन हैं ये महिला सांसद
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में नजर आ रही महिला तमिलनाड़ु के करूर से कांग्रेस सांसद जोथिमनी हैं। जोथिमनी का आरोप है कि वे कांग्रेसी नेता राहुल गांधी पर ईडी की कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हुईं थी। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने उनके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया। वीडियो में जोथिमनी अपने फटे कपड़े दिखाती नजर आ रही हैं। उनके पैर में भी एक ही चप्पल है। उनका आरोप है कि दिल्ली पुलिस हमें बेरहमी से बस में लेकर आई। मेरा कुर्ता फाड़ दिया, चप्पल निकाल दी और अपराधी की तरह हमें बस में भरा गया। उनके साथ ही 7 से 8 और महिलाओं को बस में डाल दिया।