Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Severe Accident : 2 बसों की भीषण टक्कर ने शादी की खुशी को मातम में बदला, 11 लोगों की गई जान, 20 घायल

Severe Accident : 2 बसों की भीषण टक्कर ने शादी की खुशी को मातम में बदला, 11 लोगों की गई जान, 20 घायल

Share this:

Odisha News Update, Bhubaneswar, Ganjam, Bus Accident, 11 People Died, 20 Injured : ओडिशा में गंजम जिले के दिगपहांडी पुलिस सीमा के तहत खेमुंडी कॉलेज के पास रविवार की देर रात एक दर्दनाक बस हादसे में शादी की खुशी को मातम में बदल दिया। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए।

सभी घायल अस्पताल में भर्ती

रिपोर्टों के अनुसार, रायगढ़ा से भुवनेश्वर जा रही विवाह पार्टी की बस दिगपहांडी के खेमुंडी कॉलेज के पास एक सरकारी बस के साथ टकरा गई। घटना के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए बरहामपुर एमकेसीजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जिलाधिकारी ने कहा, 10 लोगों की मौत

न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने गंजम जिले की जिलाधिकारी दिव्या परिदा के हवाले से बताया कि सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 जख्मी हैं। उन्होंने कहा, ‘दो बसों की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई। घायलों को तुरंत इलाज के लिए एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मामले की जांच चल रही है। हम घायलों को हरसंभव मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।’

मृतकों के परिजनों को ₹300000 का मुआवजा

इस बीच, मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने बताया कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गंजम जिले में बस दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकों को तीन लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

Share this: