Himachal Pradesh News Update, Shimla, Apples Loaded Uncontrolled Truck Crushed 4 Vehicles, 2 Lost Life, Video : हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में सेब लदा एक हाई स्पीड बेकाबू ट्रक चार गाड़ियों को रौंदता चला गया। इश्क हॉफ़्नर हंसिका वीडियो सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हादसे में दंपती की मौत हो गई, जबकि तीन लोग बाल बाल बच गए। फिलहाल, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है।
सड़क पर पलट गया ट्रक
रिपोर्ट के अनुसार, शिमला के ठियोग से रोहड़ू हाटकोटी हाईवे पर छैला की यह घटना है। मंगलवार को देर शाम को सेब से लदा एक ट्राला बेकाबू हो गया और उसने चार गाड़ियां को चपेट में ले लिया। हादसे के दौरान तेज रफ्तार ट्राला गाड़ियों को टक्कर मारने के बाद सड़क पर पलट गया। ट्राले के नीचे एक कार दब गई।
पड़ोसी राज्यों की मंडी के लिए जा रहा था ट्रक
सेब की 600 पेटियों से लदा यह ट्राला नारकंडा से राजगढ़-सोलन होते हुए पड़ोसी राज्यों की मंडी के लिए जा रहा था। इस दौरान छैला कैंची से ट्राले को मुड़ना था लेकिन यह तेज रफ्तार में सैंज-राजगढ़ के बजाय छैला बाजार की ओर चला गया और फिर पलट गया। घटना में HP-30 0661 नंबर की गाड़ी ट्राले के नीचे दब गई। इसे जेसीबी और एलएनटी की मदद से ट्राले के नीचे से निकाला गया और इससे दो लोगों के शव बरामद किए गए। ट्रक की चपेट में आई आल्टो कार सवार मोहन लाल नेगी (52) और उनकी पत्नी आशा नेगी (43) की मौत हो गई है।