National News Update, New Delhi, Severe Fire In Laptop Cell Factory: रविवार को देश की राजधानी दिल्ली में भीषण आग लगने की खबर मिल रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दयालपुर थाने क्षेत्र के अंतर्गत चांद बाग में एक लैपलॉट सेल की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिसमें एक युवती जिंदा जल गई। सूचना पर आनन फानन में पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। अभी तक आग लगने का सही कारण स्पष्ट नहीं चल सका है।
पुलिस ने शुरू की जांच
दिल्ली पुलिस का कहना है कि राजधानी के चांद बाग के ई-9 में बेसमेंट में लैपटॉप सेल फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी मिली थी। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आग को कंट्रोल करने में करीब तीन घंटे लगे थे। इसके बाद बेसमेंट के बाथरूम में एक 30 साल की युवती का शव मिला है, जिसकी पहचान माया के रूप में हुई है। वह इस लैपटॉप सेल फैक्ट्री में लेबर के तौर पर कार्य कर रही थी। पुलिस ने IPC की धारा 285/304ए के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और इस मामले की जांच जारी है। पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हादसे के दौरान बाथरूम में थी युवती
बताया जा रहा है कि जब फैक्ट्री में आग लगी थी तब युवती बेसमेंट के बाथरूम में थी, इसलिए वह बाहर नहीं निकल पाई। इस आगजनी में फैक्ट्री में करोड़ों रुपये सामान जलकर राख हो गया, जिससे मालिक को बड़ा नुकसान पहुंचा। प्राथमिक जांच में पता चल रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। फिर भी आग लगने की वजह की अभी जांच चल रही है।