National News Update, Delhi, Army Base Hospital, Fire :मंगलवार की सुबह सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दक्षिण पश्चिम हिस्से में दिल्ली कैंटोनमेंट इलाके में स्थित आर्मी बेस हॉस्पिटल में देखते ही देखते भीषण आग लग गई। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर तत्काल दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि कई मेडिकल उपकरण जलकर खाक हो गए हैं। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
तत्काल घटनास्थल पर पहुंची 11 दमकल की गाड़ियां
दमकल अधिकारियों के अनुसार, आग लगने के बारे में सूचना तड़के 3 बजकर 50 मिनट पर मिली। इसके बाद दमकल की 11 गाड़ियों को घटनास्थल भेजा गया। उन्होंने बताया कि आग ऑपरेशन थिएटर, गहन चिकित्सा केंद्र (ICU) और भंडार कक्ष में फैली थी, जिस पर सुबह करीब साढ़े पांच बजे काबू पा लिया गया।
इसलिए आग पर पाया गया काबू
दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग ने ट्वीट कर बताया- आग लगने की घटनाओं में दमकलकर्मियों के लिए सबसे खतरनाक चीज होती है सिलेंडर में विस्फोट। लेकिन, डीएफएस ने हमेशा दिल्ली के नागरिकों के जीवन और संपत्ति की रक्षा के लिए जोखिम उठाया है। कैंट के बेस अस्पताल में आग लगने की सूचना मिली थी। सिलेंडर की मौजूदगी के जोखिम के बावजूद डीएफएस की टीम ने आग पर काबू पाया गया।